डीएनए हिंदी: कभी न कभी हम अपने जीवन में किसी परेशानी का सामना जरूर करते हैं. ऐसे में हम कई ऐसे तरीके (Roti ke Totke) अपनाते हैं जिनसे इन समस्याओं से छुटकारा पाना आसान हो जाता है. इन्हीं कुछ तरीकों में टोटके भी शामिल हैं. लाल-किताब, यंत्र-मंत्र जैसे कई टोटके की पुस्तकें मौजूद हैं जिनमें कई समस्याओं से छुटकारा पाने का समाधान बताया गया है. ऐसे ही रोटी के टोटके के विषय में भी कई जगह बताया गया है. आइए जानते हैं कैसे रोटी  से कर सकते हैं हम कई समस्याओं (Totke for Good Life) को दूर. 

Roti ke Totke: रोटी के इन उपायों का करें इस्तेमाल

  • रोटी बनाते समय एक रोटी ज्यादा बना लें और उसको चार टुकड़ों में तोड़ दें. इसके बाद हर टुकड़े में मीठा गुड़ या शक्कर डाल दें. रोटी के पहले टुकड़े को गाय को खिला दें और सुख-शांति की प्रार्थना करें. 

  • इसके बाद रोटी का दूसरा टुकड़ा कुत्ते को खिलाएं और मन में प्रार्थना करें कि श्याम और शबल जो यमराज का अनुसरण करते हैं उन्हें मैं यह अन्न प्रदान करता/करती हूं. 

Astro Tips : घर में है टूटे जूते चप्पल का अम्बार तो राहु, केतु और शनि कर सकते हैं यह

  • ऐसा करने के बाद रोटी के तीसरे भाग को कौओं को खिला दें और मन ही मन प्रार्थना करें कि पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और पूर्व में रहने वाले कौए मेरे दिए गए इस भोजन को ग्रहण करें. 

  • रोटी का आखिरी हिस्सा भूत-प्रेतों के लिए किसी चौराहे पर रख आएं. 

बताए गए इन उपायों का अभ्यास करने से जीवन में आ रहीं कई समस्याएं दूर हो जाएंगी और सुख व समृद्धि का वास होगा. 

Laxmi Narayan Yog: 18 जून से इन दो राशियों के लिए शुरू हो रहा है शुभ योग

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Roti ke Totke These easy tricks of roti can change your life
Short Title
Roti ke Totke: रोटी के ये टोटके चमका सकते हैं आपकी किस्मत!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
roti, Roti ke Totke, Totke, Totke For Happy Life, Totke for Good Life, lal kitab ke totke, रोटी के टोटके, यंत्र मंत्र, लाल किताब,
Caption

रोटी के टोटके

Date updated
Date published
Home Title

Roti ke Totke: रोटी के ये टोटके चमका सकते हैं आपकी किस्मत!