डीएनए हिंदीः आज माघ मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन सकट माता के साथ-साथ भगवान गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है. माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत भी रखती हैं. तो चलिए इस अवसर पर भगवान गणपति की आरती और कुछ मंत्र का जाप कर लें.
गणेश जी की आरती
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी.
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी..
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा.
लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा..
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया..
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी.
कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी..
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
गणेश जी के मंत्र
अमेयाय च हेरंब परशुधारकाय ते।
मूषक वाहनायैव विश्वेशाय नमो नमः।।
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लंबोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लंबोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सकट चौथ पर आज यहां पढ़ें गणपति जी की आरती और मंत्र, संतान और घर सुख समृद्धि से रहेगा भरा