Color Holi Festival 2025: मार्च की शुरुआत के साथ ही लोग होली के त्योहार की तारीख जानना चाहते हैं. हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है. देश के ज्यादातर हिस्सों में होली का त्योहार मनाया जाता है. इनमें एक छोटी होली जिसे होलिका दहन कहा जाता है. वहीं बड़ी होली यानी रंगवाली होली होती है. इस पर लोग एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर मनाते हैं, ये त्योहार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है क्योंकि इस दिन लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं और साथ में ये पर्व मनाते हैं. आइए जानते हैं इस बार रंगवाली होली किस दिन है.
इस दिन है रंगवाली होली (Rangwali Holi 2025 Date)
रंगवाली होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस साल होली का त्योहार 13 नहीं, बल्कि 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. 13 मार्च 2025 को होलिका दहन होगा. वहीं 14 मार्च 2025 को रंगवाली होली मनाई जाएगी. इसके बाद एकादशी से लेकर अमावस्या जैसे व्रत पड़ रहे हैं.
मथुरा वृंदावन की होली है प्रसिद्ध
होली का त्योहार वैसे तो पूरे भारत में मनाया जाता है, लेकिन इस त्योहार का सबसे बड़ा महत्व मथुरा वृंदावन में होता है. यहां की होली प्रसिद्ध भी है. इसकी वजह मथुरा वृंदावन का कृष्ण की नगरी का होना है. यहां पूरे 42 दिनों तक होली चलती है. इसकी शुरुआत फुलेरा दूर से हो जाती है. यहां पर रंग वाली होली के अलावा फूलों की होली, लट्ठमार होली, लड्डूओं की होली भी शामिल है.
रंगवाली होली के बाद पड़ेंगे ये त्योहार
रंगवाली होली के बाद रंगपंचमी का त्योहार पड़ेगा. यह त्योहार इस साल 19 मार्च 2025 को रहेगा. .रंग पंचमी होली के 5 दिन बाद मनाई जाती है. यह त्योहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है. वहीं, 30 मार्च से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस दिन झूलेलाल जयंती गुड़ी पड़वा एक साथ मनाए जाएंगे. इसके अलावा हिन्दू नव वर्ष 2082 की शुरुआत होगी.
मार्च महीने के अन्य व्रत और त्यौहार 2025
1 मार्च को फुलेरा दूज है, इसके साथ ही राम कृष्ण जयंती और 7 मार्च को होलाष्टक की शुरुआत होगी. वहीं 10 मार्च 2025 को आमलकी एकादशी है. 11 मार्च भौम प्रदोष व्रत, 14 मार्च पूर्णिमा मीन संक्रांति, 17 मार्च छत्रपति शिवाजी जयंती, 18 मार्च संकष्टी चतुर्थी, 21 मार्च शीतला सप्तमी, 22 मार्च कालाष्टमी, 25 मार्च पापमोचनी एकादशी, 27 मार्च प्रदोष व्रत, 29 मार्च अमावस्या, 30 मार्च हिंदू नव वर्ष आरंभ, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, 31 मार्च गणगौर पूजा होगी.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

किस दिन मनाई जाएगी रंगवाली होली, जानें 13 या 14 मार्च कौन सी है सही तारीख