Rang Panchami 2025 Upay: होली के 5 दिन बाद रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन ही राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण ने एक दूसरे रंग लगाया था. यह दिन श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा अर्चना के लिए भी विशेष माना जाता है. इस बार रंग पंचमी का त्योहार 19 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. यही वजह है कि इसे देव पंचमी भी कहते हैं. अगर आप जीवन में तरक्की रुकने, संकट या किसी और समस्या से परेशान हैं तो रंग पंचमी पर कुछ उपाय आजमा सकते हैं. इन्हें कर आप आर्थिंक तंगी से लेकर जीवन की कलह से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं वो उपाय, जिन्हें आजमाकर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं, जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं...
ज्योतिष के अनुसार, रंग पंचमी पर हल्दी की पांच साबुत गाठें, एक रुपये का सिक्का लेकर एक पीले रंग के कपड़े में बांध लें. इसके बाद मां लक्ष्मी को अर्पित करें. साथ ही बैठकर मां लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें. इसके बाद इस पोटली को उठाकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का विस्तार होगा. सफलता के योग बनेंगे.
घर में आर्थिंक तंगी चल रही है. कर्ज चढ़ रहा है तो रंग पंचमी के दिन मां लक्ष्मी को गुलाल अर्पित कर दें. इसके साथ ही माता रानी को उनका प्रिय खीर का भोग लगाएं. साथ ही कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है कि इससे घर में धन लक्ष्मी ठहर जाती हैं.
रंग पंचमी पर एक स्टील के लोटे में जल डाल लें. इसके बाद इसमें थोड़ा सा गंगाजल और गुड़ मिलाएं. इसके बाद ॐ श्री पितृदेवताय नमः मंत्र का 108 बार जप करें. अब इस जल को पीपल के पेड़ की जड़ में डाल दें. ऐसा करने से परिवार में चल रहा पुराने से पुराना विवाद समाप्त हो जाता है.
रंग पंचमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को गुलाल जरूर अर्पित करें. इसके बाद ही उनकी पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से जीवन में व्यक्ति को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. साथ ही हवा में गुलाल उड़ाकर देवी-देवताओं को प्रणाम करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

रंग पंचमी पर कर लिए ये उपाय तो चमक जाएगी किस्मत, घर आएंगी मां लक्ष्मी