डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में मंत्रों की शक्तियों का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, मंत्रों का जाप करने मात्र से ही लोगों को मुसीबत और समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आज हम आपको रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की ऐसी ही चौपाइयों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें पढ़ने से आपको समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. रामचरितमानस (Ramcharitmanas) का सभी हिंदू धार्मिक ग्रथों (Hindu Dharmik Granth) में से बहुत ही अधिक महत्व है. रामचरितमानस की इन चौपाइयों (Ramcharitmanas Chaupai) के पाठ से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
रामचरितमानस चौपाई (Ramcharitmanas Chaupai)
संपत्ति प्राप्ति के लिए
जे सकाम नर सुनहिं जे गावहिं।
सुख संपत्ति नानाविधि पावहिं।।
संतान प्राप्ति के लिए इस चौपाई का नियमित जाप करना चाहिए. अगर आप लंबे समय से संतान सुख से वंचिछ है तो जल्द ही आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी और खुशखबरी मिलेगी.
मनोकामना पूर्ति के लिए
कवन सो काज कठिन जग माही।
जो नहीं होइ तात तुम पाहीं।।
अपनी अधूरी इच्छा और मनोकामना को पूरा करने के लिए रामचरितमानस की इस चौपाई का पाठ करना चाहिए.
आजीविका प्राप्ति या वृद्धि के लिए
बिस्व भरन पोषन कर जोई।
ताकर नाम भरत असहोई।।
आजीविका प्राप्ति के लिए रामचरितमानस की इस चौपाई का पाठ करना शुभ होता है. आजीवीका में वृद्धि के लिए इस चौपाई का जाप करना चाहिए.
शत्रु नाश के लिए
बयरू न कर काहू सन कोई।
रामप्रताप विषमता खोई।।
आपके कार्यक्षेत्र में या कहीं पर शत्रुओं का भय बना हुआ है तो आपको इस चौपाई का जाप करना चाहिए. इससे आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.
भय व संशय निवृत्ति के लिए
रामकथा सुन्दर कर तारी।
संशय बिहग उड़व निहारी।।
भय से निवृति के लिए इस चौपाई का जाप करना चाहिए. नियमित रूप से इसका पाठ करने से आपको भय से मुक्ति मिलेगी.
भगवान राम की शरण प्राप्ति के लिए
सुनि प्रभु वचन हरष हनुमाना।
सरनागत बच्छल भगवाना।।
प्रभु श्रीराम की शरण के लिए रामचरितमानस की इस चौपाई का जाप करना चाहिए. इस चौपाई के जाप से आप प्रभु श्रीराम को प्रसन्न कर सकते हैं.
रोग तथा उपद्रवों की शांति के लिए
दैहिक दैविक भौतिक तापा।
राम राज नहिं काहुहिं ब्यापा।।
रोगों से मुक्ति के लिए रामचरितमानस की इस चौपाई का नियमित जाप करना चाहिए.
यह भी पढ़ें - Mysterious Temple: इस मंदिर में आंख-मुंह पर पट्टी बांधकर होती है पूजा, रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान
राम चरितमानस चौपाई पाठ के नियम (Ramcharitmanas Chaupai Path Niyam)
- रामचरितमानस के पाठ के लिए चौकी पर सुंदर कपड़ा बिछाकर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करें.
- राम दरबार की चौकी लगाएं और फिर घी का दीपक जलाएं.
- पहले हनुमान जी को प्रसन्न करें और उन्हें कथा में आमंत्रित करें. ऐसा करने से आपको रामचरितमानस चौपाई के पाठ का अधिक फल प्राप्त होगा.
- इसके बाद में आप रामचरितमानस की चौपाई का पाठ करें. ऐसा करने से आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी और प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धन से लेकर सेहत तक की समस्या होगी दूर, इन नियमों के साथ रोज जप लें रामचरितमानस की ये चौपाई