Ramadan Calendar 2025 in India: भारत में रमजान की शुरुआत 2 मार्च से हो चुकी है. रमजान 30 मार्च 2025 तक है. इस पूरे महीने मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं. इसके बाद ईद मनाई जाती है. रोजेदार सुबह सहरी के बाद पूरे दिन कुछ नहीं खाते-पीते हैं. रोजे में सहरी के बाद इफ्तार (Sehri and Iftar) के बाद ही कुछ खा सकते हैं. रमजान महीने में रोजेदारों और मुस्लिम (Ramadan 2025 Importance) लोगों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. रोजे में नेकी कर्म करने चाहिए और कई गलतियों को करने से बचना चाहिए. रमजान (Mah e Ramzan) में अल्लाह की इबादत करने से घर में रहमत-ओ-बरकत की बारिश होती है.
रमजान में इन हिदायतों का ध्यान रखें
- रोजेदारों के लिए सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का ही नियम नहीं होता है. रोजदारों को किसी के प्रति बुरा नहीं सोचना चाहिए.
- किसी का भी बुरा नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही न कुछ बुरा देखें और न ही बुरा बोलना चाहिए.
Ramadan 2025: भारत में दिखा रमजान का चांद, कल रखा जाएगा पहला रोजा, जानें सहरी और इफ़्तार का सही वक्त
- किसी की बदनामी, पीठ पीछे बुराई, झूठ बोलना, झूठी कसम और लालच इस्लाम धर्म में बताए नियमों के विरुद्ध है. इससे बचना चाहिए.
- इसके साथ ही रोजेदारों को हिदायत होती है कि, पाक महीने में शारीरिक संबंध न बनाएं. रमजान के पूरे महीने दिन में पांच बार की नमाज और कुरान पढ़नी चाहिए.
रमजान का महत्व (Ramadan 2025 Importance)
मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह के प्रति समर्पण दिखाते हैं. रोजा रखने से नेकी का सवाब कई गुना बढ़ जाता है. रमजान में इबादत करने और अच्छे कर्म करने चाहिए. इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रमजान के महीने में मुस्लिम लोग रोजा रख दुनिया के गरीबों के दुख-दर्द को महसूस करते हैं. यह महीना गरीबों के दुख-दर्द को समझने के लिए होता है. रमजान का महीना समाप्त होने के बाद ईद मनाई जाती है. इस साल ईद-उल-फितर चांद नजर आने के बाद 30 या 31 मार्च को मनाई जाएगी.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ramadan Mubarak
माह-ए-रमजान में इन हिदायतों का रखें ध्यान, आपके घर होगी रहमत-ओ-बरकत की बारिश