Ramadan 2025 in India: इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना रमजान शुरू होने वाला है. यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत ही पाक और पवित्र होता है. रमजान में मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान के आखिरी दिन ईद-उल-फितर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. रमजान में लोग अल्लाह की इबादत कर गुनाहों की माफी मांगते हैं. रमजान के महीने की शुरुआत और पहला रोजा कब रखा जाएगा आइये इसके बारे में जानते हैं.
कब से शुरू हो रहा है रमजान?
अल्लाह की इबादत के लिए पाक महीना रमजान चाद का दीदार होने के बाद होगा. भारत में चांद नजर आने के बाद अगले दिन रमजान की शुरुआत होगी और पहला रोजा रखा जाएगा. इस बार चाद का दीदार 28 फरवरी को होगा. इसके बाद पहला रोजा 1 मार्च को रखा जाएगा. हालांकि, अगर चांद 1 मार्च को नजर आता है तो पहला रोजा 2 मार्च को रखा जाएगा.
क्यों खास है रमजान का महीना?
रमजान में मुस्लमान लोग रोजा रखते हैं. वह रोजा के समय इस्लाम के सभी नियमों का पालन करते हैं. वह पूरे महीने कुरान पढ़ते हैं. अल्लाह की इबादत और दान करते हैं. मुस्लिम लोग सहरी के वक्त से लेकर इफ्तार तक कुछ नहीं खाते हैं. इस समय वह पानी तक नहीं पीते हैं. सुबह सूर्योदय से पहले सहरी करते हैं और शाम को इफ्तारी करते हैं.
रमजान का महत्व
मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान के महीने का विशेष महत्व होता है. रमजान का महीना आत्मा शुद्ध करने, आत्म-चिंतन करने और क्षमा मांगने के लिए होता है. रमजान का महीना संयम और सब्र की सीख देता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Ramadan 2025
कब से हो रही रमजान महीने की शुरुआत? इस दिन रखा जाएगा पहला रोजा, जानें सबकुछ