Ramadan 2024: इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना माह-ए-रमजान बहुत ही पवित्र माना जाता है. माह-ए-रमजान (Ramadan 2024) में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते है. शाबान माह का आखिरी चांद नजर आने के बाद 11 मार्च 2024 से रमजान के महीने की शुरुआत हो चुकी है. रमजान के महीने में 30 दिनों तक मुसलमान रोजा रखते हैं. माह-ए-रमजान में 3 अशरे होते हैं. इस महीने को तीन भागों (Three Ashras of Ramadan) में बांटा गया है जिसे अशरे कहते हैं. आइये आपको इन तीनों अशरों की खासियत (Ramadan Three Ashras Importance) के बारे में बताते हैं.
रमजान के तीन अशरे का महत्व (Ramadan 2024 Three Ashras Importance)
रमजान का पवित्र महीना तीन अशरों में बांटा गया है. रमजान का महीना 29 या 30 दिनों को होता है. इन दिनों को तीन भागों में बांटा जाता है. जिसे अशरा कहा जाता है. रमजान महीने में पहला, दूसरा और तीसरा तीन अशरे होते हैं. अरबी भाषा में अशरे का मतलब 10 दिन होता है. इस तरह 10-10 दिनों के तीन अशरे होते हैं.
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए फुलेरा दूज पर चढ़ाएं श्रीकृष्ण को ये 3 चीजें, खुशहाली से भर जाएगी लव लाइफ
रमजान के तीन अशरे और महत्व (Ramadan Three Ashras)
पहला अशरा
रमजान के पहले अशरे को रहमत का होता है. यानी पहले अशरे में रोजा रखने और नमाज अदा करने से अल्लाह की रहमत होती है. यह रहमत अशरा पहले रोजे से 10 दिनों तक होता है.
दूसरा अशरा
रमजान के पवित्र महीने के दूसरे अशरे को मगफिरत कहा जाता है. यह अशरा अल्लाह से माफी मांगने कि लिए होता है. यह अशरा 11 वें से 20 वें दिन तक होता हैं. इस अशरे में रोजा रखने और नमाज अदा करने से अल्लाह गुनाह माफ करते हैं.
तीसरा अशरा
21 वें दिन से आखिरी दिन तक का अशरा निजात के लिए जाना जाता है. तीसरे अशरे में इबादत और रोजा रखने से जहन्नुम या दोजख के दुख से खुद को बचाया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
रमजान महीने में होते हैं 3 अशरे, जानें तीनों का नाम और खासियत