डीएनए हिंदी: मुस्लिम धर्म (Muslim Dharma) में रोजाना पांच समय की नमाज (Five Times Namaz A Day) पढ़ना इस्लाम (Islam) का बुनियादी हिस्सा माना जाता है. मुस्लिम धर्म को मानने वाले सभी लोग नमाज (Namaz) जरूर पढ़ते हैं. जिस तरह हिंदू धर्म में भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं उसी तरह इस्लाम धर्म में अल्लाह की इबादत के लिए नमाज पढ़ी जाती है.
अब रमजान (Ramadan 2023) का पाक महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी मुस्लिम लोग पांच समय की नमाज (Namaz) जरूर अदा करते हैं. नमाज पढ़ने का सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि शारीरिक लाभ भी होता है. नमाज पढ़ते समय शरीर की कई पोजीशन ऐसी होती है जो शरीर को लाभ पहुंचाती हैं. नमाज पढ़ते समय नमाजी को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.
नमाज पढ़ते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां (Never Do These Mistakes During Namaz)
जल्दी जल्दी न पढ़ें नमाज
नमाज जन्नत की कुंजी में से एक है. पांचों वक्त की नमाज अदा करना बेहद जरूरी होता है लेकिन नमाज को कभी भी जल्दी में नहीं पढ़ना चाहिए. जल्दी में नमाज पढ़ने से दुआओं का अर्थ बदल जाता है. नमाज पढ़ना अल्लाह की इबादत करना होता है. ऐसे में नमाज आराम से और अल्लाह की मोहब्बत में अच्छे से पढ़ी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें - Ramadan 2023 Sehri & Iftar Time: 24 मार्च को रखा जाएगा पहला रोजा, यहां देखें सेहरी और इफ्तारी का सही समय
नमाज के समय किबला की तरफ हो मुंह
नमाज अदा करते समय आपका मुंह किबला की तरफ होना चाहिए. दरअसल, प्रार्थना करते समय मुसलमानों का मुंह जिस दिशा में होता है उसे किबला कहते हैं. यह दिशा सऊदी अरब में काबा मस्जिद की दिशा होती हैं. मुस्लिम लोगों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि नमाज अदा करते समय उनका मुंह किबला की दिशा में हो.
नमाज अदा करते समय पहने साफ कपड़े
नमाज अदा करते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस दौरान साफ कपड़े पहनने चाहिए. यदि कपड़े पर गंदगी लगी हुई है तो इसे तुरंत बदल लेना चाहिए. कपड़े बदलने के बाद ही नमाज अदा करनी चाहिए.
हमेशा पाक जगह पर ही अदा करें नमाज
नमाज अदा करने के लिए पाक जगह को चुनना चाहिए. जमीन को सबसे ज्यादा पाक माना जाता है इसलिए नमाज हमेशा जमीन पर बैठकर ही अदा की जाती है. हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस स्थान पर नमाज पढ़ रहे हैं वहां कोई भी गंदगी न हो. नमाज अदा करने वाला स्थान बिल्कुल साफ होना चाहिए.
यह भी पढ़ें - Ramadan Calendar 2023: रमजान में होगा सवा 14 घंटे का रोजा, सेहरी व इफ्तार का कैलेंडर हुआ जारी, यहां देखें समय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रमजान में नमाज अदा करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, हर दुआ होगी कबूल