डीएनए हिंदी: मुस्लिम धर्म के पाक महीने रमजान (Ramadan 2023) की शुरूआत होने वाली है. मुसलमान लोग रमजान (Ramadan 2023) के पाक महीने में रोजे (Roza 2023) रखने और अल्लाह की इबादत करने को लेकर बहुत ही उत्साह में हैं. हालांकि अभी रमजान (Ramadan 2023) और रोजे (Roza 2023) की सही तारीख का पता नहीं चला है. रमजान (Ramadan 2023) की शुरूआत की सही तारीख का चांद नजर आने के बाद ही पता लगेगा. इस साल लोगों को अल्लाह की इबादत के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा. रोजेदारों को को करीब सवा 14 घंटे का रोजा रखना होगा. इस बार पहला रोजा (Roza 2023) 13 घंटे 27 मिनट का होगा और अंतिम रोजा (Roza 2023) 14 घंटे 12 मिनट का होगा. इस बार रमजान और रोजे (Roza Ramadan) की शुरूआत की 24 तारीख जाहिर की जा रही है.
सेहरी व इफ्तार का समय (Sehri & Roza Iftar Time)
पहले रोजे की सेहरी का समय सुबह 4 बजकर 33 मिनट पर होगा. पहले रोजे पर इफ्तार का समय शाम को 6 बजे का होगा. रोजे के पहले दिन सेहरी व इफ्तार का समय यह रहेगा. जबकि अंतिम दिन के रोजे पर सेहरी का समय सुबह 4 बजकर 1 मिनट और इफ्तारी का समय शाम को 6 बजकर 13 मिनट पर होगा. सेहरी व इफ्तार के कैलेंडर के हिसाब से रोजे साढ़े 13 से लेकर साढ़े 14 घंटे तक के होंगे.
यह भी पढ़ें - Latest Baby Boy Name: बेटे के लिए चाहिए कुछ अलग हटके नाम ? शर्तिया श्रीकृष्ण के इन नामों को नहीं सुने होंगे
इस दिन शुरू होगा रमजान का महीना (Ramadan 2023 Starting)
इस्लाम धर्म में चांद देखने के बाद महीने की शुरूआत होती है. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रमजान नवां महीना होता है. इससे पहले आठवां महीना शआबान आता है. यानी शआबान के महीने के दिनों के अनुसार रोजे और रमजान की शुरूआत होगी. रमजान के पाक महीने में रोजे यानी उपवास रखने की परंपरा है. पाक महीने रमजान में भूखे प्यासे अल्लाह की इबादत करने से वह रोजेदारों के सभी गुनाह माफ कर देते हैं. रोजे रखने से नरक के दरवाजे बंद कर अल्लाह बंदे के लिए जन्नत की राह खोलते हैं.
रोजो के बाद ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr 2023)
रमजान के महीने में 29 या 30 दिन के रोजे पूरे करने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. मुसलमानों के लिए रोजे और ईद-उल-फितर दोनों का ही बहुत अधिक महत्व होता है. इस बार ईद का पर्व रोजे समाप्त होने के बाद 21 अप्रैल को मनाया जाएगा. हालांकि ईद की सही तारीख का चांद दिखने के बाद ही पता चलेगा. चांद दिखने की तारीख में बदलाव हुआ तो ईद भी आगे पीछे हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रमजान में होगा सवा 14 घंटे का रोजा, सेहरी व इफ्तार का कैलेंडर हुआ जारी, यहां देखें समय