डीएनए हिंदी: इस्लाम धर्म के पाक पवित्र रमजान महीने (Ramadan 2023) की शुरुआत 24 मार्च 2023 को हो चुकी हैं. रमजान के पूरे महीने में मुस्लिम लोग रोजे रखते हैं और भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं. मुस्लिम धर्म में जुमे के दिन का विशेष महत्व (Jumma Significance) होता है इस दिन को नमाज (Jumma Namaz) के लिए और भी ज्यादा खास माना जाता है. रमजान (Ramadan 2023) में पड़ने वाले जुमे का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. आज रमजान का तीसरा जुमा (Ramadan Third Jumma 2023) है. रमजान की शुरुआत क बाद पहला जुमा 25 मार्च, दूसरा जुमा 31 मार्च को था. आज 7 अप्रैल को रोजेदार तीसरे जुमे की नमाज (Jumma Namaz) अदा करेंगे. इस्लाम में जुमे की नमाज के महत्व और नियमों के बारे में जानते हैं.

जुमा नमाज का महत्व (Jumma Namaz Significance)
इस्लाम धर्म में रोज पांच टाइम की नमाज अदा की जाती है. नमाज अदा करना इस्लाम के मूल सिंद्धात में भी शामिल है. हालांकि जुमे के दिन की नमाज का बाकि दिनों से बहुत ही अधिक महत्व होता है. जुमे का दिन इस्लाम में बहुत ही खास माना जाता है यहीं वजह है कि इस दिन नमाज अदा करने का महत्व भी बढ़ जाता है. हदीस शरीफ में बताया गया है कि जुमे के दिन ही हजरत आदम अलैहिस्सलम को जन्नत से दुनिया में भेजा गया था और जुमे को ही उन्होंने जन्नत में वापसी की थी. जुमे की नमाज अदा करने से पिछले हफ्ते के पापों से मुक्ति मिलती है. एक जुमे की नमाज अदा करने से 40 नमाज अदा करना का सवाब मिलता है.

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: गलत दिशा में रखा डस्टबिन बनता है आर्थिक तंगी की वजह, यहां रखने से मिलते हैं शुभ परिणाम

जुमे की नमाज पढ़ने के नियम (Rules For Jumma Namaz)
- नमाज अदा करने से पहले व्यक्ति का पाक-पवित्र होना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में व्यक्ति को जुमे की नमाज से पहले स्नान करना चाहिए. शरीर को पाक करके ही नमाज अदा और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए.
- जुमे की नमाज अदा करने के लिए सभी मुस्लिमों को टोपी जरूर लगानी चाहिए. नमाज अदा करने से पहले इत्र भी लगाना चाहिए.
- जुमे के दिन नमाद अदा करने से पहले सिवाक यानी दांतों की सफाई करना भी बहुत जरूरी होता है. नमाज अदा करने से पहले स्नान के साथ-साथ सिवाक भी करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
ramadan 2023 islamic holy month third jumma know its importance and namaz rules
Short Title
आज है रमजान का तीसरा जुमा, अल्लाह की इबादत में रोजेदार करेंगे सजदा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramadan 2023 Sehri & Iftar Time
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

आज है रमजान का तीसरा जुमा, अल्लाह की इबादत में रोजेदार करेंगे सजदा, जानें रमजान में जुमे का महत्व