डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में एकादशी का बड़ा महत्व होता है. साल में 24 एकादशी आती है. वहीं जिस साल अधिकमास होता है. उसमें 26 एकादशी आती है. इस साल भी 26 एकादशी आई हैं. हर एकादशी का एक अलग महत्व होता है. आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी है. रमा एकादशी पर भगवान श्री विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस दिन किए गए कुछ उपाय व्यक्ति के जीवन में आ रही. सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. इस दिन व्रत रखने मात्र से ही कष्ट और पाप कट जाते हैं. इस दिन किए गए कुछ उपाय से गृह क्लेश खत्म हो जाता है. वैवाहिक जीवन में प्यार और खुशहाली आती है. इसके साथ ही नौकरी से व्यापार में सफलता प्राप्त होती है.
एकादशी पर करें ये उपाय
Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी का होता है बड़ा महत्व, जानें इसकी तारीख, कथा और शुभ मुहूर्त
वैवाहिक जीवन में आती है खुशहाली
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एकादशी का दिन सबसे विशेष होता है. अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी तरह की समस्याएं चल रही है तो इस दिन कुछ एक उपाय करने मात्रा से ही समस्याएं खत्म हो जाती है. इसके लिए तुलसी की पत्तियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अलमारी में रख दें. इसके बाद पत्तियों को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को अर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है. खुशहाली आती है और सभी समस्याएं दूर हो जाती है.
धनलाभ के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष अनुसार, रमा एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी पर्स या घर की तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने मात्र से ही आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इतना ही नहीं इस दिन तुलसी का ये उपाय माता लक्ष्मी को प्रसन्न करता है. इसके साथ ही घर की बरकत बढ़ती है. मां लक्ष्मी का वास होता है. आर्थिक तंगी और कर्ज से मुक्ति मिलती है.
नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में मिलती है बढ़ोतरी
अगर आपको दिन रात मेहनत करने के बाद भी नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो परेशान हो. एकादशी के दिन एक रुपये के सिक्के को लें. इसकी पूजा कर रोली, पुष्प और अक्षत अर्पित करें. अब इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने ऑफिस की दराज में रख दें. इससे आपकी नौकरी में आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी. प्रमोशन की संभावन बढ़ेगी. व्यापार में बढ़ोतरी होगी.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज रमा एकादशी पर कर लें ये उपाय, गृह क्लेश से मुक्ति के साथ व्यापार और नौकरी में मिलेगी सफलता