डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में रामनवमी (Ram Navami 2022) को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस बार यह पर्व आज यानी कि 10 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. साथ ही नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) का आखिरी दिन होने से भी इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है. आज देशभर के राम मंदिरों में मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजा अर्चना की जाएगी. हिंदू धर्म और ज्योतिष के मुताबिक, रामनवमी के दिन अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं तो यह जीवन में अपार सुख-समृद्धि लाते हैं.
शुभ मुहूर्त (Ram Navami 2022 Shubh Muhurat)
रामनवमी 2022 के लिए पूजा का शुभ मुहूर्त 10 अप्रैल को सुबह 11:06 बजे से दोपहर 01:39 तक रहेगा. इसी मुहूर्त में मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:04 बजे से दोपहर 12:53 तक केवल 49 मिनट का रहेगा.
ये भी पढ़ें- Ram Navami 2022: बिना हवन अधूरी मानी जाती है नौ दिनों की पूजा! इस विधि से करें मां अम्बे को प्रसन्न
सुख-समृद्धि लाएंगे ये उपाय (Ram Navami Upay)
पूरी होगी हर मनोकामना
रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की आराधना करने से भगवान राम प्रसन्न होते हैं. लिहाजा रामनवमी के दिन हनुमान चालीसा का संपूर्ण पाठ करें. ऐसा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
संकटों से बचाएगा ये उपाय
अगर आप जीवन में किसी संकट से घिरे हुए हैं तो रामनवमी के पावन अवसर पर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करना आपको कष्टों से राहत देगा.
दुखों से निजात पाने का उपाय
दुख के समय में प्रभु की आराधना करना व्यक्ति को सकारात्मकता और धैर्य देता है. रामनवमी के दिन शुभ मुहूर्त में प्रभु श्रीराम की पूजा करने और राम स्तुति 'श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन…' करने से दुख-कष्टों से निजात मिलेगी.
पुण्य प्राप्ति का उपाय
पापों का नाश करने और पुण्य प्राप्ति के लिए आज के दिन रामायण या रामचरितमानस का पाठ करना बहुत शुभ माना गया है.
कामों में सफलता पाने का उपाय
इसके लिए प्रभु श्रीराम की पूजा कर उन्हें चंदन का तिल लगाएं और तुलसी दल अर्पित करें. इसके अलावा राम स्तुति का पाठ जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Ram Navami 2022: भाग्योदय के लिए कर लें ये आसान उपाय, दुख-कष्ट से दूर घर में होगा लक्ष्मी का वास!