धार्मिक नगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है, या यह कहा जा सकता है कि मंदिर लगभग पूरा हो गया है. मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए स्वर्ण-जटित द्वार लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही, परकोटे में मंदिरों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है, ध्वज-स्तंभ लगाने और मूर्तियां स्थापित करने का काम पूरा हो चुका है.
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार परकोटा में पांच मंदिर हैं, हनुमान मंदिर, सूर्य भगवान और मां अन्नपूर्णा, जिनकी मूर्तियां स्थापित की गई हैं. राम मंदिर के उत्तर पूर्व में भगवान शिव का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है, जहां 30 मई को ध्वजारोहण किया जाएगा और शिवलिंग स्थापित किया जाएगा. राम मंदिर के शिखर पर स्थापित ध्वजस्तंभ 40 फीट ऊंचा और 5 टन वजनी है. परकोटा में मंदिरों के ध्वज-स्तंभ 20 फीट ऊंचे और 6 कुंतल वजन के हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने कहा कि पूरे राम मंदिर परिसर में एक मुख्य मंदिर है, जिसमें जमीन पर भगवान राम विराजमान हैं. प्रथम तल पर राम दरबार स्थापित किया जाएगा. मंदिर का शिखर बनकर तैयार हो चुका है और शिखर पर ध्वज-स्तंभ स्थापित कर दिया गया है. यह ध्वजस्तंभ 40 फीट लंबा और 5 टन वजनी है, जिसे टावर क्रेन की मदद से स्थापित किया गया है.
भगवान गणेश की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई है
अक्षय तृतीया के अवसर पर परकोटा स्थित 6 मंदिरों में से गणपति मंदिर में प्रथम कलश स्थापित किया गया तथा भगवान गणेश की प्रतिमा को गर्भगृह में विराजमान किया गया. इसके बाद शिखर पर 20 फीट ऊंचा और 600 किलोग्राम वजन का ध्वजस्तंभ स्थापित किया गया. इसके अलावा हनुमानजी, सूर्यदेव, देवी भगवती और माता अन्नपूर्णा की प्रतिमाएं अपने-अपने मंदिरों में स्थापित की गई हैं तथा ध्वज पताकाएं भी फहराई गई हैं.
इसी महीने शिवलिंग की स्थापना की जाएगी
राम मंदिर के उत्तर पूर्व में भगवान शंकर का मंदिर बनाया जा रहा है, जिसमें 30 मई को ध्वजा चढ़ाई जाएगी और इसी महीने शिवलिंग की स्थापना की जाएगी. राम दरबार की मूर्ति मई के चौथे सप्ताह में अयोध्या लाई जाएगी और फिर उसे स्थापित किया जाएगा.
दरवाजे के बिना गर्भगृह पूरा नहीं होगा
चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में दरवाजे लगाना एक सामान्य बात है. गर्भगृह का निर्माण कार्य दरवाजे लगाकर पूरा किया जाएगा. चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर के सभी दरवाजे सोने से बने होंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

अयोध्या राम मंदिर
सुनहरे दरवाजों वाला राम दरबार तैयार, 30 मई को होगी शिवलिंग की स्थापना