डीएनए हिंदी: (Raksha Bandhan 2023) भाई और बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतिक रक्षाबंधन इस साल दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार सावन की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता हैै. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं भाई बहन को जीवन भर रक्षा का वचन देता है. भाई बहनों के प्यार को नजर से बचाने और इसे अटूट बनाने के लिए बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. ज्योतिष की मानें तो प्रेम और रक्षा के वचन से जुड़े इस धांगे का बड़ा मान होता है. रक्षाबंधन के बाद भी भाई को राखी को ऐसे ही नहीं फेंकना चाहिए. इसे दोष लगता है. यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. इसे बचने के लिए भाईयों का राखी उतारने जुड़े नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. 

राखी को बांधने से लेकर उतारते समय नियमों का पालन करने पर संबंधों में प्यार बढ़ता है. जीवन में मधुरता आती है. यही वजह है कि राखी उतारने से लेकर उसे रखने के लिए ज्योतिष विज्ञान का सहारा लेना चाहिए. .

मंगल ग्रह का कन्या में हो रहा गोचर, इन 4 राशि वालों के 18 अगस्त के बाद बनेंगे सारे काम

रक्षाबंधन के बाद राखी उतारने का ये है नियम 

रक्षाबंधन पर बहनें भाई को बहुत ही प्यार से राखी बांधते हैं. इसे भाई बहन का प्यार और मजबूत होता है. ऐसे में भाईयों को राखी उतारने पर इधर उधर नहीं फेंकनी चाहिए.  इसका रिश्तों पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपकी राखी अपने आप खुल भी जाती हैं तो उसे संभाल कर रखें. उसे इधर उधर फेंकना अशुभ होता है.  

खुलने के बाद यहां रखनी चाहिए राखी

रक्षाबंधन के बाद राखी खुलने पर उसे इधर उधर फेंकने की जगह एक लाल रंग के कपड़े में रख लें. इसे कपड़े में बांधकर ऐसी जगह रखें, जहां घर में भाई बहनों से जुड़ा सामान रखा हुआ है. इसके बाद अगला रक्षा बंधन आने के बाद बहन से राखी बंधवाएं. पुरानी वाली राखी को बहते हुए पानी में प्रवाह कर दें. ऐसा करने से बहन भाईयों का रिश्ता मजबूत होता है. 

Laung Ke Totke: आर्थिक तंगी और दुश्मनों से हैं दुखी तो अजमाएं लौंग के ये 5 टोटके, सभी समस्या हो जाएंगी हल

खंडित राखी को भी न फेंके

कुछ लोग रखी के कलाई से खुद टूटने पर उसे फेंक देते हैं. या फिर किसी भी जगह पर रख देते हैं. ऐसा करना ज्योतिष नियमों अनुसार, अशुभ माना गया है. ऐसे में खंडित राखी कहीं फेंकने या पड़ा हुआ छोड़ने की जगह पर जल में अर्पित कर दें. इसे किसी पेड़ की जड़ में भी रख सकते हैं. साथ में 1 रुपये सिक्का भी जरूर रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
raksha bandhan 2023 what to do rakhi after raksha bandhan know astri rules and vastu tips of rakhi
Short Title
रक्षाबंधन के बाद कलाई से उतारकर नहीं फेंकनी चाहिए राखी, जानें इन्हें रखने का शुभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raksha Bandhan 2023 Rakhi Vastu Tips
Date updated
Date published
Home Title

रक्षाबंधन के बाद कलाई से उतारकर नहीं फेंकनी चाहिए राखी, जानें इन्हें रखने का शुभ स्थान और लाभ

Word Count
501