डीएनए हिंदी: (Raksha Bandhan Date) रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने के लिए होता है. हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी स्वरूप से रक्षा सूत्र बांधेगी. साथ ही उन्हें मीठा खिलाएंगी. इसे रिश्तों में भी ​मिठास आएगी, लेकिन इस बाद भाई बहनों के इस त्योहार में भद्रा बाधा बन रही है. भद्रा के समय में राखी नहीं बाधी जाती है. इसे अशुभ माना जाता है, ऐसे में बहनें भद्रा हटने के बाद ही भाई को राखी बांधे. इसके साथ उन्हें राखी बांधने के एक साथ एक और चीज बांधना काफी शुभ होता है. यह भाई बहनों में प्यार और समर्पण की भावना बढ़ाता है. 

इस बार राखी का त्योहार 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पर शुभ मुहूर्त 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू जाएगा. यह तिथि अगले दिन यानी 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. यह बहनों के लिए भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ समय है, लेकिन इस बार पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा लग जाएगी. यह 30 अगस्त की रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगी. ऐसे में भद्रा के दौरान भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए.यह शुभ फल की जगह अशुभ फल में बदल जाती है. 

शनि की चाल में होने वाला है परिवर्तन, शनिदेव की कृपा से नोटों में खेलेंगे इन 4 राशियों के लोग

राखी के सूति रक्षा सूत्र या बांधे कलावा

रक्षाबंधन पर बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधते समय ध्यान रखें कि इसमें काला धागा न हो. यह अशुभ होता है. काले धागे की रखी नहीं बांधनी चाहिए. इसके साथ ही बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधने के साथ ही एक सूति  
रक्षासूत्र या कलावा जरूर बांधना चाहिए. यह भाई बहनों के रिश्तों में आ रहे दोष और बाधाओं को खत्म कर देता है. बहनों से राखी और कलावा या सूति कपड़ा कलाई पर बंधवाने के बाद भाई बहन को उपहार स्वरूप कुछ भेट या गिफ्ट दें. बहनों के पैर छूकर आ​शीर्वाद लें. 

कोर्ट-कचहरी के चक्करों में फंस गए हैं तो आजमाएं ये टोटके, जल्द ही होगा समाधान

बुध ग्रह का प्रतीक होती हैं बहन, जरूर दें सम्मान

बहनें बुध ग्रह का प्रतीक होती हैं. ऐसी स्थिति में बुध को ग्रह को भूलकर भी रुष्ट नहीं करना चाहिए. इसे बचे रहने के लिए बहनों को सम्मान दें. ऐसा न करने से बुध ग्रह रुष्ट हो जाते हैं. इसका दिमाग और मन पर असर पड़ता है. यह आपके काम को प्रभावित करता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए बहन का सम्मान जरूर करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rakhi 2023 Raksha Bandhan date and time 30 august 2023 shubh muhurat sisters tie kalawa with rakhi
Short Title
जानें रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, भाई की कलाई पर राखी के साथ ये चीज जरूर बांधे बहन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raksha Bandhan 2023
Date updated
Date published
Home Title

जानें रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, भाई की कलाई पर राखी के साथ ये चीज जरूर बांधे बहनें, रिश्ते में आएगी मिठास

Word Count
482