होली पर एक तरफ लोग रंगों के इस त्योहार पर सज-धज कर जश्न मनाते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं. धुलेटी त्यौहार के आसपास चोटों, दुर्घटनाओं और झगड़ों की संख्या बढ़ जाती है. आपसी झगड़े, पारिवारिक कलह, जुआ-सट्टा भी बढ़ जाता है. इसलिए होली की अग्नि में राहु और केतु को शांत करने के लिए कुछ सरल ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से कुंडली में राहु ग्रह अच्छे परिणाम देता है. तो आइये इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें.
होलिका दहन के समय राहु उग्र होता है
होलिका दहन के समय राहु हमेशा उग्र रहता है. इसके पीछे एक किंवदंती है. माता पार्वती भगवान शिव से विवाह करना चाहती थीं, लेकिन भगवान शिव तपस्या में लीन थे. माता लगातार महादेव को उनकी तपस्या से बाहर निकालने का प्रयास कर रही थीं. देवी पार्वती के प्रयास को देखकर कामदेव ने भगवान शिव पर फूलों की माला फेंकी, जिससे भोलेनाथ की तपस्या भंग हो गई. तपस्या भंग होने पर शिव बहुत क्रोधित हुए और उन्होंने अपनी तीसरी आँख खोलकर कामदेव को अग्नि से जलाकर भस्म कर दिया. इसके बाद शुभ ग्रह शांत हो गए और उनका प्रभाव कम होने लगा तथा राहु-केतु जैसे ग्रहों का प्रभाव बढ़ गया. होलाष्टक उस दिन से मनाया जाने लगा जिस दिन भगवान शिव ने कामदेव को भस्म कर दिया था.
राहु को शांत रखने के लिए अपनाएं ये 4 उपाय
1-होली के दिन एक नारियल लें, उसे भूरे कपड़े में बांधकर अपने शरीर पर 21 बार उलटा घुमाकर होली की अग्नि में डाल दें और भगवान राहु से अपनी खुशहाली के लिए प्रार्थना करें. इससे आपकी कुंडली में राहु आपको शुभ परिणाम देने लगेगा.
2-होली की अग्नि में काले तिल डालने से आपकी कुंडली में बुरे फल देने वाला राहु आपको अच्छे फल देने लगेगा.
3-होलिका दहन के समय रात्रि में राहु मंत्रों का जाप करें. इससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.
4-होली के दिन अपने शरीर से सात प्रकार के अनाज उतारकर पक्षियों को डालें, इससे राहु और केतु शुभ फल देंगे. साथ ही आपकी विदेश जाने की इच्छा में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Holi Upay
होली के दिन राहु रहेगा उग्र, झगड़े-दुर्घटना का खतरा बढ़ता है, ये उपाय नहीं होने देगा हानि