Rahu Ketu Gochar 2025: 2024 के बाद नया साल यानी 2025 आने में अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में नये साल के साथ नई उम्मीद लगना और बदलाव होना लाजमी है, लेकिन इस बार बदलाव सिर्फ तारीख और सन का ही नहीं, ग्रह नक्षत्रों में भी हो रहा है. ग्रहों के इस फेरबदल का असर देश दुनिया समेत सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा. यह कुछ लोगों के लिए अशुभ तो कुछ लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इन्हीं में से साल 2025 में राहु-केतु के गोचर से 3 राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. व्यक्ति के हर काम बनते चले जाएंगे.  

2025 में इस दिन होगा राहु केतु का गोचर

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सभी 9 ग्रह समय समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. इसे ग्रह गोचर कहा जाता है. ग्रहों के राशि और नक्षत्र बदलने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. इनमें 18 महीनों के लिए राहु केतु ग्रह साल 2025 में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मई 2025 में राहु मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं केतु कन्या राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे. राहु-केतु का राशि परिवर्तन 18 मई 2025 को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा. इसके प्रभाव से इन 3 राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. हर काम बनते चले जाएंगे. 

धनु राशि

इस राशि के जातकों के लिए राहु और केतु का गोचर बेहद शुभ साबित होगा. इनकी शारीरिक के साथ ही मानसिक क्षमता बढ़ेगी. कार्यों की प्रति रुचि बढ़ेगी. व्यापार में लाभ हो सकता है. वहीं नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. सफलता की तरफ कदम बढ़ेंगे. हर काम बनते चले जाएंगे. 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए राहु केतु का परिवर्तन बेहद शुभ शामिल होगा. व्यापार करने वालों को लाभ होगा. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोश मिल सकता है. रुके हुए काम बन जाएंगे. इनकम में बढ़ोतरी होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. भगवान की कृपा पिछले काफी समय से विचार बना रहे काम शुरू हो जाएंगे. इनमें लाभ मिल सकता है. 

मकर राशि 

मकर राशि के लिए राहु और केतु का राशि परिवर्तन फलदायक साबित होगा. सफलता के नये संयोग बनेंगे. धन प्राप्ति के योग बनेंगे. जीवन में पदोन्नति होी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. घर में खुशियों का आगमन होगा. दोस्त और रिश्तेदार बनेंगे. सभी का सहयोग मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)

Url Title
rahu ketu gochar 2025 get lucky effects on 3 zodiac signs prosperity and good health rahu getu gochar ke labh
Short Title
राहु केतु के गोचर से चमक जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, बनेंगे हर काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahu Ketu Gochar 2025
Date updated
Date published
Home Title

राहु केतु के गोचर से चमक जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, बनेंगे हर काम

Word Count
434
Author Type
Author