डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से पहले मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में राहुकाल को बेहद ही अशुभ मुहूर्त माना जाता है, इस मुहूर्त में कोई भी शुभ काम करना वर्जित है. राहुकाल (Rahu Kaal) दो शब्दों से मिलकर बना है, राहु (Rahu Grah) और काल जिसका अर्थ है राहु का समय. राहुकाल का संबंध राहु ग्रह से है, जो अशुभ फल प्रदान करता है. हर दिन डेढ़ घंटे का समय राहुकाल (Rahu Kaal Time) का होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्योदय (Suryoday) से लेकर सूर्यास्त (Suryast) तक के समय का आठवां हिस्सा राहु का माना जाता है और वही राहुकाल होता है. तो चलिए जानते हैं, राहुकाल में कौन-कौन से कार्य हैं वर्जित और इसके (Rahu Kaal Upay) उपाय. 

राहुकाल में वर्जित हैं ये शुभ कार्य

नया व्यापार या नया काम 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहुकाल में किसी भी प्रकार का नया व्यापार, कोई नई योजना या फिर कोई भी नया काम प्रारंभ नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढे़ं - अटूट प्रेम के बाद भी नहीं हुई थी श्री कृष्ण और राधा की शादी, जानिए इसकी सही वजह

यात्रा

राहुकाल के समय में किसी भी प्रकार की यात्रा नहीं करना चाहिए, अगर काम बहुत आवश्यक न हो तो उसे टाल देना चाहिए. 

मांगलिक कार्य 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहुकाल के समय में विवाह, विदाई, फेरे, गृहप्रवेश, सगाई, मुंडन या उपनयन संस्कार जैसे मांगलिक कार्य भूलकर भी नहीं करना चाहिए. 

लेन-देन

राहुकाल के समय में किसी भी प्रकार की संपत्ति, आभूषण, रूपये-पैसों का लेन-देन या खरीदी-बेची नहीं करनी चाहिए.

यज्ञ और हवन 

राहुकाल के समय में यज्ञ और हवन करना भी वर्जित है. ऐसे में इस दौरान हवन या यज्ञ न करें. 

यह भी पढ़ें- तुलसी के पत्तों से मिलता है ये शुभ-अशुभ संकेत, इस ग्रह से होता है संबंध

राहुकाल के ये हैं उपाय

हनुनाम जी की पूजा

अगर आपको राहुकाल के समय कोई बहुत आवश्यक कार्य करना है, तो उस समय हनुमान जी की विधिवत पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद उनका प्रसाद ग्रहण करके कार्य प्रारंभ करें. 

यात्रा पर निकलने से पहले करें ये काम 

अगर राहुकाल के समय में आपको किसी जरूरी काम के लिए यात्रा पर निकलना है, तो घर के मुख्य द्वार से निकलने से पहले 10 कदम विपरीत दिशा में चलें और उसके बाद घर से निकलें. ऐसा करने से राहु का प्रभाव विफल हो जाएगा. 

दही या मीठे का सेवन

राहुकाल में यात्रा करने से पहले दही, पान या कुछ मीठा खाकर निकलना चाहिए. इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है, जो अशुभ प्रभाव को दूर करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahu kaal me na karein ye kaam dont do these things shadi vidai during rahu kaal will get Inauspicious results
Short Title
राहुकाल में भूलकर भी न करें ये 5 काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahu Kaal
Caption

राहुकाल में भूलकर भी न करें ये 5 काम

Date updated
Date published
Home Title

राहुकाल में भूलकर भी न करें ये 5 काम, सफलता मिलनी हो जाएगी मुश्किल