डीएनए हिंदी: दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र का पड़ना बेहद शुभ होता है. पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि है. यही वजह है कि पुष्य नक्षत्र में दिवाली से पूर्व ही एक शुभ योग बनने जा रहा है. यह योग 4 और 5 नवंबर को बनेगा. इस योग में गहने से लेकर घर मकान और प्रॉपर्टी खरीदना बेहद शुभ होता है. इस बार यह नक्षत्र शनिवार और रविवार के दिन बन रहे हैं. इस दिन खुद को मां लक्ष्मी के साथ के धन कुबेर की कृपा प्राप्त की जा सकती है. इस दिन कुछ उपाय और माता रानी की पूजा अर्चना से धन कुबेर भी माता रानी के साथ प्रवेश करेंगे. इसकी वजह कुछ दुर्लभ योग एक साथ बनना है, जो इसमें अहम भूमिका निभाएंगे.
दरअसल खास और दुर्लभ योग 4 नवंबर 2023 के दिन बन रहे हैं. इनमें बुधादित्य योग, पराक्रमी योग और साध्य योग बनेंगे. वहीं अगले दिन यानी 5 नवंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ही पराक्रमी और बुधादित्य योग भी बने रहेंगे. इन शुभ संयोग पर महालक्ष्मी के साथ अपने कुलदेव और धन कुबेर की पूजा अर्चना करने से घर में महालक्ष्मी का वास होगा. साथ ही धन कुबेर भी घर तक चलकर आएंगे. आइए जानते हैं. इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त, उपाय, खरीदारी करने का शुभ योग...
इस समय रहेगा यह पुष्य नक्षत्र और शुभ मुहूर्त
इस बार त्योहारों की शुरुआत नवंबर माह के पहले हफ्ते से ही हो जाएगी. इसमें 4 नवंबर 2023 को पुष्य नक्षत्र शनिवार सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर शुरू हो जाएगा. यह अगले दिन 5 नवंबर रविवार केा 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. यह महालक्ष्मी की पूजा करने का बेहद शुभ मुहूर्त है. इसके अलावा रविवार को सूर्यदय से 2 घंटे के बाद नक्षत्र विद्यमान रहेगा. यह बहुत ही शुभ फल देगा.
खरीदारी के लिए सबसे शुभ हैं ये योग
खरीदारी करने के लिए पुष्य नक्षत्र बेहद शुभ होता है. इस योग में किसी भी चीज को घर लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. माता रानी शुभ फल देती हैं. इस दिन आप अपने और अपने परिवार के लिए खुशियां ला सकते हैं. रविवार के बाद पुष्य नक्षत्र में खरीदारी कर सकते हैं. वहीं अगर पुष्य नक्षत्र शनिवार के दिन पड़ता है तो इसे शनि पुष्य योग कहते हैं. वहीं रविवार को इस नक्षत्र के पड़ने पर इसे रवि पुष्य योग कहा जाता है, जो खरीदारी के लिए बेहद शुभ होता है.
पुष्य नक्षत्र पर शनि के कर सकते हैं उपाय
अगर आप शनि की ढैय्या या फिर साढ़ेसाती की दशा से झेल रहे हैं तो इस दिन कुछ उपाय इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं. इस दिन शनिदेव की पूजा अर्चना करने के साथ ही मंत्र जप करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है. कामों में आ रही बाधाएं अपने आप दूर हो जाती है. इसके लिए शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक करें. साथ ही नीले फूल चढ़ाएं. इस नक्षत्र में काले कुत्ते को रोटी खिलाने के साथ ही दूध का दान करें. ऐसा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
पैसों की दिक्कत से मुक्ति के उपाय
-पुष्य नक्षत्र के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ हल्दी से स्वास्तिक बनाकर उनके बीच में कुमकुम से बिंदी लगा दें. साथ ही माता लक्ष्मी का स्त्रोत या फिर कनकधारा का पाठ करें. इससे जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.
-अगर आप पुष्य नक्षत्र पर सोना या फिर कोई चीज नहीं कर सकते हैं तो इस दिन विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी की पूजा कर हल्दी चढ़ाकर उसमें पानी मिलाकर अपने तिजोरी में श्री लिखें. साथ ही एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी मे रख दें. इसे घर में बरकत बढ़ेगी.
-पुष्य नक्षत्र में सोना चांदी खरीदना शुभ होता है. साथ ही किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं तो वह भी लाभ देती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज और कल सोने से लेकर मकान खरीदने का है शुभ योग, इस नक्षत्र में महालक्ष्मी के साथ घर आएंगे धन कुबेर