डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र की तरह ही जीवन में वास्तु शास्त्र का भी बड़ा प्रभाव पड़ता है. घर से लेकर पूजा के मंदिर तक से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. इसकी वजह हर एक चीज का सही से रखना न होना है. साथ ही घर से लेकर पूजा के मंदिर तक कई बार ऐसी चीजों को रखा होना है, जो वास्तु दोष को प्रभावित करती है. ऐसे में पूजा घर में रखी चीज नकारात्मकता ऊर्जा को प्रभावित करती है. इसे घर में धन की हानि से लेकर कर्ज होता है. घर में कलह और बीमारी का वास होता है. मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है. अगर आप भी इस तरह के प्रभाव घर में देख रहे हैं तो तुरंत मंदिर में रखी इन चीजों को हटा दें. ये चीजें वास्तु दोष की वजह बन सकती हैं. आइए जानते हैं न चीजों की वजह से वास्तु दोष लगता है. 

White Brinjal Benefits: हाई ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल तक को कंट्रोल कर देंगा सफेद बैंगन, बॉडी को मिलेंगे ये 5 बेनिफिट्स
पूजा घर से दूर कर दें ये चीजें 

-वास्तु शास्त्री के अनुसार, मंदिर में कभी भी टूटी और खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए.च ऐसा करने से घर में पूजा पाठ करने का पूर्ण फल नहीं मिल पाता है. घर में नकारात्मकता का वास हाता है. अगर आपके मंदिर में कोई भी खंडित मूर्ति रखी हैं तो तुरंत बहते हुए जल में विसर्जित कर दें. आसपास बहता हुआ पानी न मिले तो पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. 

-घर में टूटी या खंडित मूर्ति रखना अशुभ होता है. इसे वास्तु दोष लगता है. इसके साथ ही मंदिर में कभी भी रौद्र रूप वाली मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. यह घर पर काल को बुलावा देती हैं. ऐसी मूर्तियां रखने से अनष्टि होता है. व्यक्ति के ​सारे सदकर्म भी पलट जात हैं. उन्हें दुखों का सामना करना पड़ता है. 

-पूजा घर में रखीं धार्मिक पुस्तके जैसे कथा, आरती, हनुमान चालिसा फटी नहीं होनी चाहिए. इन्हें पूजा घर में रखने से वास्तु दोष लगता है. इन्हें जल्द से जल्द मंदिर से दूर कर जल में प्रवाहित कर दें. 

Papankusha Ekadashi 2023: इस एकादशी पर व्रत और पूजा करने से ही खत्म हो जाते हैं सभी पाप, मोक्ष की होती है प्राप्ति

-पूजा घर में कभी भी भगवान देवी देवता को खंडित अक्षत जैसे चावल, लौंग नहीं चढ़ानी चाहिए. ऐसा करने से देवी देवता नाराज होते हैं. अगर मंदिर में आप ने अक्षत चावल रखें तो उन्हें तुरंत हटा दें. 

-पूजा घर में नियमित रूप से दीपक जरूर लगाना चाहिए. यहां दिन से लेकर देवी देवताओं के पहर तक अंधेरा नहीं रखना चाहिए. इससे घर में रोग और दोष लगते हैं. दीपक को दक्षिण पूर्व में मूर्तियों को सामने रखना चाहिए. 

-घर के मंदिर में कभी भी पितरों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. पूजा घर में पितरों की तस्वरी लगाने से वास्तु दोष लगता है.इसलिए पितरों की तस्वरी को मंदिर की जगह घर के दूसरे हिस्सों में लगा सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
puja mandir for vastu tips never keep these things in temple maa lakshmi get angry ruined life and luck
Short Title
पूजा घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, रुष्ट हो जाती हैं मां लक्ष्मी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Home Temple
Date updated
Date published
Home Title

पूजा घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, रुष्ट हो जाती हैं मां लक्ष्मी, बढ़ने लगता है रोग दोष और कर्ज

Word Count
534