डीएनए हिंदी: नारियल को सबसे शुद्ध माना जाता है. यही वजह है कि माता रानी से लेकर भगवान और देवी देवताओं की पूजा अर्चना में प्रसाद के रूप में नारियल चढ़ाया जाता है, लेकिन कई बार भगवान को चढ़ाया गया नारियल अंदर से सूखा या खराब निकल आता है. ऐसे में व्यक्ति को डर सताने लगता है कि भगवान उससे रुष्ट हो गए हैं. अब कुछ अशुभ होने वाला है. अगर आपका भी पूजा में रखा हुआ नारियल खराब या सूखा निकल गया है तो और भगवान की रुष्ट होने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. यह बहुत ही शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...
खराब नारियल देता है ये संकेत
नारियल मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. हर शुभ काम से लेकर नई चीज लाने पर भगवान को नारियल का भोग लगाया जाता है. वहीं नवरात्रि के दौरान माता के नौ दिनों तक कलश पर नारियल रखा जाता है. आखिरी दिन फोड़कर प्रसाद के रूप में बांट दिया जाता है, लेकिन कई बार यह नारियल फोड़ने पर खराब या सूखा निकल जाता है. यह बहुत ही शुभ होता है. इसकी वजह माना जाना है कि भगवान ने प्रसाद को ग्रहण कर लिया है यही वजह है कि नारियल अंदर से सूख गया है. ऐसा होना जल्द ही मनोकामना पूर्ति के संकेत भी देता है.
अच्छा नारियल प्रसाद के रूप में बांटें
वहीं भगवान को प्रसाद स्वरूप चढ़ाया गया नारियल फोड़ते समय साफ और सही निकलता है तो इसे प्रसाद के रूप में कन्याओं और अन्य सभी के बीच बांट देना चाहिए. यह शुभ माना जाता है. अगर अगली बार नारियल फोड़ते वक्त आपका नारियल खराब निकल जाए तो घबराने या डरने की जरूरत नहीं है. समझ जाएं कि जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ति होने वाली है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पूजा में चढ़ाया गया नारियल खराब या सूखा निकलने पर भी देता है शुभ संकेत, जानिए कैसा मिलता है फल