Narendra Modi Mandir: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. पहले दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में चारों तरफ राजनीतिक माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के नाम पर ही वोट मांग रही है. मोदी लहर लोगों पर इस कदर चढ़ी है कि भारत में एक जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi Temple) का मंदिर है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है पीएम मोदी का मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मौजूद है. पीएम मोदी का यह मंदिर सत्यनारायण की टेकरी पर बनाया गया है. इस मंदिर में लोग मोदी के दर्शन और पूजा करने के लिए आते हैं. मंदिर में करीब डेढ़ फुट ऊंची मूर्ति स्थापित है. बता दें कि, मोदी की इस मूर्ति को मूर्तिकार प्रमोद विश्वकर्मा ने बनाया है.
इस दिन है सीता नवमी, जानिए तारीख से लेकर शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व
मोदी के साथ इन नेताओं की भी होती है पूजा
ग्वालियर जिला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयाराजे की कर्मभूमी रहा है. यहां पर मंदिर में अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयाराजे की मूर्ति स्थापित है. मंदिर में अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयाराजे की मूर्ति पहले से स्थापित थी बाद में यहां नरेंद्र मोदी की प्रतिमा लगाई गई है. ग्वालियर में इस मंदिर को लोग दूर-दूर से देखने आते हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
देश का ऐसा मंदिर, जहां सुबह-शाम होती है PM Modi की पूजा