Premanand Ji Maharaj Birthday: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में इन दिनों प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है. वे भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के परम भक्त हैं. प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. देश विदेशों से आकर भक्त प्रेमानंद महाराज से अध्यात्म से जुड़े सवाल पूछते हैं. अब 25 से 30 मार्च के बीच भक्त प्रेमानंद जी महाराज से मिल सकते हैं. इसकी वजह छह दिनों तक महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया जाना है. महाराज जी के जन्मदिन को श्रीराधा कलिकुंज में धार्मिंक अनुष्ठान, संगीत और राधा रानी व श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान देश विदेश के भक्त भी प्रेमानंद जी महाराज से अलग अलग दिन मुलाकात कर सकेंगे. आइए जानते हैं कया होगा पूरा प्रोग्राम...

प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव पर आएगी भक्तों की भीड़

वृंदावन में रहने वाले प्रेमानंद जी महाराज को सुनने वाले भक्त देश ही नहीं, विदेशों में भी है. वृंदावन में पहली बार प्रेमानंद जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसमें देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में जन्मोत्सव भर भव्य आयोजन किया जाएगा. यह 6 दिनों तक चलेगा. प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव आयोजन की शुरुआत 25 मार्च 2025 से होगी. बताया जा रहा है कि जन्मोत्सव के दौरान प्रेमानंद जी महाराज की दिनचर्या में भी बदली जाएगी. छह दिनों तक प्रेमानंद महाराज के दर्शन रात 2 बजे की जगह सुबह साढ़े पांच बजे से हो सकेंगे. 

सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी

प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव आयोजन की जानकारी सोशल मीडिया आकउंट एक्स पर शेयर की गई है. इसमें बताया गया है कि छह दिवसीय जन्मोत्सव में कब क्या होगा. इसमें आध्यात्मिक कार्यक्रमों के बारे में भी बताया गया है.  

छह दिनों तक होंगे ये कार्यक्रम

प्रेमानंद जी महाराज के छह दिनों के जन्मोत्सव के बीच अलग अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. सभी आयोजन वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम राधा केली कुंज में किये जाएंगे. जन्मोत्सव के दौरान नाम संकीर्तन, सत्संग, प्रेमानंद महाराज के दर्शन, मंगल आरती, श्रीजी का झूला दर्शन, श्रीहित चतुरासी जी का पाठ, शृंगार आरती, राधा नाम कीर्तन और संध्या वाणी पाठ आदि होंगे. 

बारी बारी से होंगे दर्शन

प्रेमानंद जी महाराज के 6 दिनों तक दर्शन अलग अलग जगहों से आए लोगों को नियम बार होंगे. इनमें जन्मोत्सव के पहले दिन यानी 25 मार्च 2025 को वृंदावन, गोवर्धन, मथुरा, बृज, बरसाना, आगरा और अलीगढ़ से आए शिष्यों को प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन प्राप्त हो सकेंगे. 

दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए शिष्य को प्रेमानंद महाराज के दर्शन मिलेंगे. इस दौरान श्रद्धालु कीर्तन और चर्चा में हिस्सा लें सकेंगे. 

तीसरे दिन दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, पंजाब और गुरुग्राम से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन प्राप्त होंगे. वहीं चौथे दिन हरियाणा, केरल, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार के शिष्य प्रेमानंद जी के दर्शन पा सकते हैं.  

पांचवे दिन महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रेदश, जम्मू कश्मीर से लेकर राजस्थान तक से आने वाले श्रद्धालु प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन कर सकेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Premanand Ji Maharaj birth will be celebrated for six days in Vrindavan start from 25 march to 30 march know how to meet
Short Title
वृंदावन में छह दिनों तक मनाया जाएगा प्रेमानंद जी महाराज का जन्मोत्सव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Premanand Ji Maharaj Birthday
Date updated
Date published
Home Title

वृंदावन में छह दिनों तक मनाया जाएगा प्रेमानंद जी महाराज का जन्मोत्सव, देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु कर सकेंगे मुलाकात

Word Count
546
Author Type
Author