डीएन हिंदीः एक साथ पांच तरह के राजयोग बनने से इन पांच रशियों के जातकों के किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे और धनलाभ के साथ करयिर और व्यापार में तरक्की का प्रबल योग बनेगा. वैदिक ज्योतिष अनुसार 59 साल बाद ऐसा योग बन रहा है.
जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव हर राशियों पर पड़ता है. ग्रह का गोचर अन्य राशियों के साथ अगर शुभ युति बनाता है तो इसका असर उससे जुड़ी राशियों के लिए बहुत शुभ होता है. इसका सीधा असर मानव जीवन और देश- दुनिया ही नहीं प्राकृतिक तौर पर भी नजर आता है.
यह भी पढ़ेंः Navratri: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बनेगा अद्भुत संयोग, जानें ज्योतिष प्रभाव
24 सितंबर को एक ऐसा योग बनने जा रहै है. जो 59 साल बाद बनेगा. गुरु और शनि देव वक्री अवस्था में विराजमान हैं. बुध ग्रह उच्च होकर वक्री अवस्था में हैं. वहीं 24 सितंबर को शुक्र देव गोचर करके नीचभंग राजयोग बनाएंगे.
यानी एक साथ नीच भंग राजयोग, बुधादित्य राजयोग, भ्रद राजयोग और हंस नाम का राजयोग बन रहा है. नीच भंग राजयोग भी दो प्रकार का होगा. इस राजयोग का असर किन पांच राशियों पर होगा और क्या शुभफल मिलेंगे, चलिए जानें.
वृष राशि: राजयोग बनने से आप लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है. क्योंकि आपकी राशि के स्वामी शुक्र देव 18 अक्टूबर तक नीच अवस्था में विराजमान रहेंगे. इसलिए आपकी गोचर कुंडली में नीच भंग राजयोग बनेगा. साथ ही लाभ स्थान पर देव गुरु बृहस्पति हैं. इसलिए इस समय आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ के योग बनेंगे. साथ ही बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. वहीं शनि देव आपके भाग्य स्थान पर विराजमान हैं. इसलिए जिन लोगों का व्यापार लोहा, शराब, पेट्रोलियम के पदार्थ से जुड़ा हुआ है उन लोगों को इस समय अच्छा मुनाफा हो सकता है. आप लोगों को इस समय शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश से भी लाभ होगा. साथ ही नवपचंम और समसप्तक योग भी बन हुआ है. इसलिए आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. हालांकि आपको पेट से संबंधित रोग हो सकता है. इसलिए सावधानी रखें.
मिथुन राशि: आप लोगों की गोचर कुंडली के केंद्र भाव में हंस नाम का राजयोग बन रहा है. इस समय आपको करियर और व्यापार मे आशातीत सफलता मिलेगी. साथ ही आपको जीवनसाथी के माध्यम से धनलाभ होगा. वहीं लोग लोग शिक्षा और राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन लोगों को यह समय शानदारी साबित हो सकता है. कोई बड़ा पद मिल सकता है. इस समय आपके मान- सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. वहीं केंद्र में 3 शुभ ग्रह विराजमान हैं. इसलिए आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा. इस समय आपको मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है. आप लोग एक पन्ना और पुखराज धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकते हैं.
कन्या राशि: आप लोगों की राशि के स्वामी बुध ग्रह इस समय उच्च अवस्था में विराजमान हैं. इसलिए आपको कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है. वहीं भाग्य और धन के स्वामी होकर शुक्र ग्रह नीच भंग राजयोग बना रहे हैं. इसलिए आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. साथ ही नई जॉब ऑफर आ सकता है. जो लोग मीडिया, फिल्म की लाइन से जुड़े हुए हैं, उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है. साथ ही इस समय आपके अटके हुए काम बनेंगे. आपको भाग्य का साथ मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः Ashwin Mass Festival: दशहरा से शरद पूर्णिमा तक अश्विन मास में पड़ रहे ये प्रमुख व्रत-त्योहार, नोट कर लें तारीख
धनु राशि: आप लोगों की गोचर कुंडली में हंस, नीचंभंग और भद्र नाम का राजयोग बन रहा है. इसलिए इस समय आपको बिजनेस में अच्छा धनलाभ हो सकता है. साथ ही इस समय आप कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं. जिससे भविष्य में मुनाफा होगा. व्यापार में नए ऑर्डर आ सकते हैं. आप इस समय व्यापार से संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं. जो लाभकारी सिद्ध होगी.
मीन राशि: आप लोगों के लिए यह समय बेहद शानदार साबित हो सकता है. क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में शनि देव लाभ स्थान पर विराजमान हैं. नीचभंग और भद्र नाम का राजयोग बना हुआ है. जिससे आपको इस समय नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है. साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो प्रमोशन और इंक्रीमेंंट के योग बन रहे हैं. इस समय आपको व्यापार में नए ऑर्डर मिलेंगे. जिससे लाभ होगा. वहीं नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय अनुकूल है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
59 साल बाद बन रहे पांच ‘शक्तिशाली राजयोग’, इन 5 राशियों का होगा भाग्य प्रबल