डीएनए हिंदीः पितृपक्ष भाद्रपद को श्राद्ध का महीना भी कहा जाता है. इसमें पितरों के तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करने की परंपरा है. श्राद्ध में पितरों के नाम उच्चारण करके भोजन, पानी, वस्त्र, और अन्य वस्तुएं दान किए जाते हैं. पितरों की पुण्यतिथि पर श्राद्ध किया जाता है. पिंडदान के द्वारा पितृ तर्पण किया जाता है, जिससे पितृ आत्मा को शांति मिलती है.
मान्यता है कि पितरों के आत्मा इस अवसर पर पिंडदान के माध्यम से भोजन और वस्त्र का आनंद लेते हैं और अपने संतानों की खुशियों का ध्यान रखते हैं. पितृपक्ष में पिंडदान करने से पितृ आत्माएं संतुष्ट होती हैं और उन्हें शांति मिलती है.
पितरों को जल देने का सही समय
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार हथेली के जिस हिस्से पर अंगूठा होता है, वह हिस्सा पितृ तीर्थ कहलाता है. पितरों को जल देने का समय प्रात: 11:30 से 12:30 के बीच का होता है.
पितृपक्ष प्रतिपदा तिथि
29 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा दोपहर 03 बजकर 26 मिनट तक है और उसके बाद से आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी, जो 30 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक है. पितृपक्ष के दौरान प्रतिदिन पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए. तर्पण करने के बाद पितरों से प्रार्थना करें और गलतियों के लिए क्षमा मांगें
पिंडदान करने की विधि
पिंडदान करने वाले व्यक्ति को सफेद वस्त्र पहनने चाहिए। चावल, दूध, घी, शहद और गुड़ को मिलाकर गोल पिंड बनाने चाहिए। पिंड बनाने के बाद चावल, कच्चा सूत, दही, दूध और अगरबत्ती आदि सामग्री से पिंड की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद जनेऊ को दाएं कंधे में पहनकर, पितरों का ध्यान करना चाहिए
पितृ पक्ष में पूर्वजों को जल देने का विधान
पितृपक्ष यानी श्राद्ध का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याद करके उनका श्राद्ध कर्म किया जाता है. पितृपक्ष में पितरों को तर्पण देने और श्राद्ध कर्म करने से उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दौरान न केवल पितरों की मुक्ति के लिए श्राद्ध किया जाता है, बल्कि उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए भी किया जाता है. पितृपक्ष में श्रद्धा पूर्वक अपने पूर्वजों को जल देने का विधान है.
पितृपक्ष में तर्पण विधि
- पितृपक्ष के समय प्रतिदिन पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए.
- तर्पण के लिए आपको कुश, अक्षत्, जौ और काला तिल का उपयोग करें. तर्पण करने के बाद पितरों से प्रार्थना करें और गलतियों के लिए क्षमा मांगें.
- पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म करने वाले लोग बरतें ये सावधानी
- पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए जो भी श्राद्ध कर्म करते हैं
- पितृपक्ष के दौरान बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए.
- पितृपक्ष के दौरान घर पर सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए.
- तामसिक भोजन से पूरी तरह परहेज करना चाहिए.
पितृ प्रार्थना मंत्र
पितृभ्य:स्वधायिभ्यः स्वधा नमः .
पितामहेभ्य:स्वधायिभ्यः स्वधा नमः .
प्रपितामहेभ्य:स्वधायिभ्यः स्वधा नमः .
सर्व पितृभ्यो द्ध्या नमो नमः ..
ॐ नमो व :पितरो रसाय नमो वः
पितरः शोषाय नमो वः
पितरो जीवाय नमो व:
पीतर: स्वधायै नमो वः
पितरः पितरो नमो वो
गृहान्न: पितरो दत्त: सत्तो वः
घर पर श्राद्ध करने की विधि
• श्राद्ध तिथि पर सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर वस्त्र धारण करें.
• इसके बाद घर को गंगाजल से स्वच्छ करें.
• पूजा के लिए तांबे के बर्तन में काले तिल, गाय का कच्चा दूध, गंगाजल और पानी का मिश्रण बनाएं.
• जल के इस मिश्रण को अंजुली बनाकर सीधे हाथ के अंगूठे से उसी बर्तन में गिराएं. 11 बार करते हुए पितरों का ध्यान करें.
• श्राद्ध में सफेद फूलों का उपयोग करना चाहिए.
• श्राद्ध के लिए आवश्यक सामग्री में गंगाजल, शहद, दूध, सफेद वस्त्र, तिल मुख्य है.
• श्राद्ध हमेशा अभिजित मुहूर्त में करें.
• श्राद्ध के दौरान पितरों के लिए किए गए हवन की अग्नि में गाय के दूध से बनी खीर अर्पित करें.
• ब्राह्मण भोज से पूर्व गाय, कुत्ते, कौए, देवता और चींटी यानी पंचबलि के लिए भोजन पत्ते पर निकालें.
• दक्षिण दिशा में मुंह रखकर कुश, जौ, तिल, चावल और जल लेकर संकल्प करें.
• इसके बाद एक या तीन ब्राह्मण को भोजन कराएं.
पितृ पक्ष में तिथि का महत्व
पितृ पक्ष जब प्रारंभ होता है, तो उसके हर दिन की एक तिथि होती है. तिथि के अनुसार ही श्राद्ध करने का विधान है. जैसे इस साल 30 सितंबर को द्वितीया श्राद्ध है यानि पितृ पक्ष में श्राद्ध की द्वितीया तिथि है. जिन लोगों के पितरों का निधन किसी भी माह की द्वितीया तिथि को हुआ होता है, वे लोग अपने पितरों का श्राद्ध कर्म पितृ पक्ष में द्वितीया श्राद्ध को करते हैं. ऐसे ही जिसके पूर्वज का निधन किसी भी माह और पक्ष की नवमी तिथि को हुआ होगा. वे लोग पितृ पक्ष की नवमी श्राद्ध को उनके लिए तर्पण, पिंडदान आदि करेगा.
मृत्यु तिथि की जानकारी नहीं होने पर करें इस दिन श्राद्ध
अगर आपको अपने पितरों के निधन की तिथि की जानकारी नहीं है तो ऐसे में आप सर्व पितृ अमावस्या के दिन उनके लिए श्राद्ध कर सकते हैं. इस दिन ज्ञात और अज्ञात सभी पितरों के लिए श्राद्ध किया जाता है.
यहां जानें श्राद्ध की महत्वपूर्ण तिथियां
29 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार पूर्णिमा श्रद्ध
29 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार प्रतिपदा श्राद्ध
30 सितंबर 2023 दिन शनिवार द्वितीया श्राद्ध
01 अक्टूबर 2023 दिन रविवार तृतीया श्राद्ध
02 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार चतुर्थी श्रद्ध
03 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार पंचमी श्राद्ध
04 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार षष्ठी श्राद्ध
05 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार सप्तमी श्राद्ध
06 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार अष्टमी श्राद्ध
07 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार नवमी श्राद्ध
08 अक्टूबर 2023 दिन रविवार दशमी श्राद्ध
09 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार एकादशी श्राद्ध
11 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार द्वादशी श्राद्ध
12 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार प्रयोदशी श्राद्ध
13 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार चतुर्दशी श्राद्ध
14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार सर्व पितृ अमावस्या
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पितृपक्ष में पूर्वजों को पिंडदान से लेकर जल देने का ये है सही तरीका, मंत्र और समय