डीएनए हिंदी: पितृपक्ष की शुरुआत होते ही शुभ काम करना अशुभ माना जाता है. इस दौरान नई चीजों को खरीदने से लेकर शुभ काम करने से पितृ नाराज हो जाते हैं. इन्हीं में कुछ खानपान की चीजें भी शामिल हैं. जिन्हें पितृपक्ष में लाने से पितृदोष लगता है. इसका सीधा असर  आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. पितरों के नाराज होने पर जीवन में कष्ट और असफलताओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी रसोई घर का सामान लेने जा रहे हैं तो जा रहे हैं तो 29 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक 16 दिनों तक इन चीजों को घर में लेकर न आएं. हालांकि इन्हें आप दान जरूर कर सकते हैं. 16 दिनों यानी पितृपक्ष में इन चीजों का दान करने से लाभ मिलता है. पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. आइए जानते हैं पितृपक्ष में किन तीन चीजों को लाने से बड़ों से लेकर आने वाली पीढ़ी पर पितृदोष लगता है. 

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में भूलकर भी दान न करें ये 5 चीजें, कभी खत्म नहीं होगा पितृदोष, नाराज हो जाएंगे पितर

सरसों का तेल

ज्यादातर घरों में सब्जी से लेकर पराठे तक सरसों के तेल में बनाएं जाते हैं. यह ​हर दिन इस्तेमाल में आता है, लेकिन पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी घर में सरसों का तेल लेकर नहीं आना चाहिए. पितरों के ​16 दिनों में सरसों का तेल लाने से पितृदोष लगता है. इसे आर्थिक समस्या और संकटों का सामना करना पड़ता है. व्यक्ति की आने वाली जनरेशन को भी यह दोष झेलना पड़ता है. इसे व्यक्ति को बुरा दौर शुरू हो जाता है. 

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में जानें पिंडदान से लेकर तर्पण करने की विधि, इन कामों को करने से प्रसन्न हो जाएंगे पितर

नमक 

नमक बिना हमारा खाना अधूरा होता है. बिना नमक के खाना टेस्ट लेस हो जाता है. पितृपक्ष में कभी भी नमक खरीदकर घर नहीं लाना चाहिए. नमक लाने से पितर नाराज हो जाते हैं. इसे पितृदोष लगता है. घर में नकारात्मकता और कष्टों का वास हो जाता है. व्यक्ति कंगाल तक हो सकता है. अगर आप गलती से भी ऐसा करने जा रहे हैं तो तुरंत रुक जाएं. 

पितृपक्ष में इन 4 शुभ योग में खरीदारी करने से लेकर शुरू कर सकते हैं नया काम, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

घर में सफाई के लिए झाड़ू

साफ सफाई के प्रयोग में आने वाली झाड़ू को हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. अगर घर में झाड़ू खराब हो गई है और आप लाने की सोच रहे हैं तो रुक जाएं. पितृपक्ष में भूलकर भी झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. पितृपक्ष में झाड़ू खरीदकर लाने से दोष लगता है. माता लक्ष्मी नाराज होकर घर से निकल जाती हैं. इसे भरा भराया घर में धीरे धीरे कर कंगाली की कगार पर पहुंच जाता है. वहीं कई पीढ़ियों को पितृदोष का सामना करना पड़ता है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pitru paksha 2023 niyam rules mustard oil salt and broom never buy in pitru paksha creates financial crisis
Short Title
पितृपक्ष में खरीदकर घर में नहीं लानी चाहिए खाने की ये 3 चीजें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pitru Paksha 2023
Date updated
Date published
Home Title

पितृपक्ष में खरीदकर घर में नहीं लानी चाहिए खाने की ये 3 चीजें, पितृदोष के साथ बिगड़ जाएगी आर्थिक स्थिति

Word Count
521