डीएनए हिंदी: पितृपक्ष शुरू हो चुके हैं. साल में 16 दिनों के लिए लगने वाले पितृपक्ष में दान का विशेष महत्व होता है, जो भी व्यक्ति पितृपक्ष में दान करता है. उसे अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. दिन दोगुनी तरक्की और सफलता प्राप्त होती है.​ पितरों की आत्मा को शांति मिलती है, लेकिन इस दौरान कुछ चीजों का भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए. इन चीजों को दान करने से न सिर्फ पितर नाराज होते हैं. पितृदोष लगने के साथ ही बुरा समय शुरू हो जाता है. व्यक्ति को पितरों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. इसे बचने के लिए भूलकर भी इन 5 चीजों का दान नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 5 चीजें, पितृपक्ष में जिनका दान नहीं करना चाहिए.

Diabetes Control: डायबिटीज मरीज 15 दिनों के लिए डाइट से बाहर कर दें ये सफेद चीज, बिना दवाई कंट्रोल हो जाएगा शुगर 

पितृपक्ष दान न करें तेल

पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी सरसों तेल का दान नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि पितृपक्ष में ऐसा करना पितरों की नाराजगी का भागी बनाता है. इस समय में भूलकर भी किसी को तेल दान न करें. इसे पितृदोष लग सकता है. साथ ही व्यक्ति को जीवन में संकटों का सामना करना पड़ सकता है. 

किसी को न दें पुराने कपड़े

पितृपक्ष में दान करना शुभ होता है, लेकिन भूलकर भी किसी को पुराने कपड़े दान न करें. कपड़े और बेकार पड़े जूते चप्पल दान करने से उल्टा पाप लगता है. पितृदोष के साथ ही राहुदोष लगता है. इसे व्यक्ति का जीवन कष्टों से भर जाता है. इसलिए व्यक्ति को पितृपक्ष में किसी को भी पुराने कपड़े नहीं देने चाहिए. यह आपके जीवन में बाधा बन सकता है.  

Camphor Ke Totke: पितृदोष से लेकर कर्ज से मुक्ति दिला देंगे कपूर के ये टोटके, घर में नहीं रहेगी धन की कमी 

किसी को न दें जूठा या बेकार भोजन

पितृपक्ष में अन्नदान महादान माना जाता है. यह बहुत ही शुभ और शांति देता है, लेकिन भूलकर भी किसी को जूठा या फिर खराब हो चुका खाना नहीं देना चाहिए. यह आपको पाप का भागी बनाता है. इसे देखकर पितर भी नाराज होते हैं. घर में पितृदोष लग जाता है, जो तमाम प्रयास के बाद भी दूर नहीं होता. पितरों को प्रसन्न करने के लिए किसी को भी अच्छा भोजन दान करें. 

काले कपड़ों का न करें दान

पितृपक्ष के दौरान व्यक्ति को काले रंग के कपड़े दान नहीं करने चाहिए. काले की जगह सफेद रंग के कपड़े दान करना बहुत ही शुभ होता है. सफेद रंग के कपों को दान करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं. पितृ भी अपना आशीर्वाद देते हैं. इसे व्यक्ति के जीवन में तरक्की मिलती है. 

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में अगले 15 दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम, इन्हें करने पर मिलेगा लाभ

पितृपक्ष में लोहे के बर्तन न करें दान

पितृपक्ष के दौरान बर्तनों का दान देना शुभ होता है, लेकिन लोहे के बर्तन दान करना सही नहीं होता. लोहे के बर्तनों को दान करने पर पाप लगता है. पितर नाराज होते हैं. इसे पितृदोष लग सकता है. कभी भी दान में स्टील के बर्तन दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pitru paksha 2023 never donate 5 things in shradh black clothes mustard oil foods
Short Title
पितृपक्ष में भूलकर भी दान न करें ये 5 चीजें, कभी खत्म नहीं होगा पितृदोष
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pitru paksha 2023 Never Donate These Things
Date updated
Date published
Home Title

पितृपक्ष में भूलकर भी दान न करें ये 5 चीजें, कभी खत्म नहीं होगा पितृदोष, नाराज हो जाएंगे पितर

Word Count
568