Saturn Rahu Conjunction 2025- वैदिक पंचांग के अनुसार, जब नवग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है, तो इससे अलग-अलग योग का निर्माण होता है. ज्योतिष के अनुसार न्यायाधीश शनि और मायावी ग्रह राहु की युति आगामी 29 मार्च को मीन राशि में होने जा रही है, जिससे पिशाच योग का निर्माण होगा. बता दें कि मायावी ग्रह राहु पहले से ही मीन राशि में स्थित हैं, अब 29 मार्च को शनि देव भी मीन राशि में गोचर करेंगे. 

ऐसे में कुछ राशि के जातकों के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए कठिन होगा यह समय और कैसे बनता है पिशाच योग... 

कैसे बनता पिशाच योग?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पिशाच योग तब बनता है जब राहु और शनि एक साथ किसी कुंडली के एक ही भाव में स्थित होते हैं या फिर जब ये परस्पर दृष्टि संबंध बनाते हैं. इसके अलावा यह योग कुछ अन्य ग्रहों की विशेष स्थितियों में भी निर्मित हो सकते हैं..

  • शनि और राहु एक ही घर में मौजूद होने पर
  • चंद्रमा पर राहु और शनि की दृष्टि होने पर 
  • मंगल, राहु और शनि की युति होने पर
  • चंद्रमा, केतु और शनि एक ही स्थान पर. 

कब से कब तक रहेगा योग

29 मार्च और शनि मीन राशि में गोचर करेंगे और यहां पहले से ही राहु विराजमान हैं. ऐसे में राहु और शनि की युति 18 मई 2025 रहेगी, ऐसे में अगले कुछ दिनों तक इन राशि के जातकों के सावधान रहना होगा. 

इन राशि के जातक रहे सावधान

सिंह राशि: सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं और पारिवारिक संबंध बिगड़ सकते हैं. 
कन्या राशि: इस राशि के लोगों को वैवाहिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है 
धनु राशि:   मां से रिश्तों में तनाव हो सकती है या फिर अन्य रिश्तों में दरार आ सकता है.  
मिथुन राशि: करियर में उतार-चढ़ाव, धन और मान-सम्मान की हानि हो सकती है. 
मीन राशि: शनि-राहु की युति आपको तंग कर सकती है, पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pishach yog shani rahu yuti 2025 by saturn rahu conjunction in pisces 5 zodiac sign will be careful pishach yog date
Short Title
इस दिन शनि-राहु की युति से बन रहा है पिशाच योग, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saturn Rahu Conjunction 2025
Caption

Saturn Rahu Conjunction 2025

Date updated
Date published
Home Title

Pishach Yog: इस दिन शनि-राहु की युति से बन रहा है 'पिशाच योग', इन 5 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Word Count
377
Author Type
Author