डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म (Hindu) में कई मान्यताएं हैं, कई चीजों का घर में आना शुभ और अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है. जैसे पंक्षियों का आने का भी एक महत्व है. अगर कबूतर (Pigeon) आपके घर पर आ रहे हैं या घोंसला बना रहे हैं तो इसके भी अपने मायने हैं. हिंदू धर्म में वास्तु को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है. कई लोग घर में कबूतर के आने को शुभ कहते हैं और कई लोग इसे अशुभ मानते हैं. चलिए आज जानते हैं आपके लिए कबूतर कितना लकी है
वास्तु टिप्स (Vastu Tips in Hindi)
घर में घोंसला बनाने से आती है शांति (Pigeon nest bring peace in Life)
मान्यता के अनुसार कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त माना जाता है. कई लोग घर में कबूतर का आना शुभ मानते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि घर में कबूतर घोंसला बना ले तो परिवार में सुख समृद्धि आने लगती है वहीं कुछ लोगों का मानना है कि कबूतर का आना अशुभ होता है. अगर आपके घर की बालकनी या छत पर कबूतर ने अपना घर बनाया है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए इससे घर में परेशानियां बढ़ने लगती हैं और परिवार के सदस्य की प्रगती में बाधा उत्पन्न होती है
शांति का प्रतीक है कबूतर (Pigeon is the symbol of peace)
कबूतर शांति का प्रतीक है, इसलिए अगर आपके घर में कबूतर आते हैं तो इसे पॉजिटिव ही समझना चाहिए. आपके घर में जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा आती है.सुबह सुबह अगर सफेद कबूतर देख लिया तो इसे शुभ संकेत ही कहते हैं
यह भी पढ़ें- नाग पंचमी कब है, कैसे करें पूजा और क्या है इसका महत्व
कबूतर को दाना छत पर नहीं आंगन में डालना चाहिए
कबूतर को दाना खिलाना पुण्य का काम माना जाता है. शास्त्रों में कबूतर को शांति का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है पक्षी को दाना खिलाने से ग्रह दोष दूर होते हैं. हालांकि उल्लेख भी मिलता है कि कबूतर को कभी भी घर की छत पर दाना नहीं डालना चाहिए. जब भी कबूतर को दाना खिलाएं घर के आंगन में ही डालें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से बुध और राहु ग्रह के दोष समाप्त होते हैं.
बुध ठीक होता है
अगर किसी का बुध कमजोर है और उसपर लगातार कोई ना कोई मुसीबत आ रही है तो इसका मतलब उसका बुध कमजोर है, ऐसे में कबूतर को दाना डालने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उसके जीवन में खुशियां लौट आती है
Guru Purnima 2022: अपनी राशि के अनुसार करें इन गुरु मंत्रों का जाप, मिलेंगे शुभ फल
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pigeon good or bad: सुबह-सुबह कर लें कबूतर के दर्शन, बन जाएगा दिन, घर में आएगी सुख-समृद्धि