डीएनए हिंदी: हर इंसान के स्वभाव पर उसकी राशि (Zodiac Sign) का बहुत असर होता है. इन राशियों के हिसाब से लोगों के व्यवहार को लेकर भी अलग-अलग बातें की जाती हैं. कुछ राशि के जातकों को स्वभाव से सरल माना जाता है तो वहीं कुछ लोग बुद्धिमान और तेज माने जाते हैं. इनमें से कुछ राशियों के लोगों को झूठ बोलने की कला में माहिर कहा जाता है.
मिथुन (Gemini)
कहा जाता है कि इस राशि को लोग दोहरे व्यक्तित्व के होते हैं. मिथुन राशि वाले जातक काफी मूडी होते हैं. ये अपनी गलतियों का दोष दूसरों पर मढ़ देते हैं. साथ ही ये अपनी बातों से सामने वाले को ऐसे उलझाते हैं कि झूठ भी सच लगने लगता है. इस राशि के लोग बात करने के मामले में अच्छे माने जाते हैं.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातक बेदह संवेदनशील माने जाते हैं. इस राशि के लोग अपने फायदे के लिए दूसरों का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही इस राशि के जातक सफाई से झूठ बोलने में माहिर होते हैं. इसके अलावा ये अपने काम से किसी से रिश्ता या दोस्ती रखते हैं. इनके असल चरित्र को समझ पाना आसान नहीं होता.
सिंह (Leo)
इस राशि के लोग बहसबाजी में तेज होते हैं. अगर कोई सिंह राशि के लोगों से बहस करता है तो वह आखिर में हार ही जाता है. इस राशि के लोग मैनिपुलेट करने में माहिर होते हैं. गलत होते हुए भी सामने वालों को झूठा साबित करना इनकी आदत में शुमार होता है. ये अपने अलावा किसी की नहीं सुनते. कभी-कभी स्वार्थी भी हो जाते हैं.
तुला (Libra)
तुला राशि के लोग अपनी बातों से सामने वालों को मैनिपुलेट करना बखूबी जानते हैं. ये अपनी वजह से दूसरों को दुखी देखना पसद नहीं करते हैं. शायद यही कारण है कि इस राशि के लोग कभी-कभी झूठ का सहारा लेते हैं.
ये भी पढ़ें:
1- Basant panchami 2022: बसंत पंचमी पर क्यों पूजे जाते हैं कामदेव?
- Log in to post comments
झूठ बोलने में माहिर होते हैं इन 4 राशियों के लोग !