हर व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के अनुसार उसकी राशि होती है. ज्योतिष के अनुसार, कुल 12 राशि और 9 ग्रह होते हैं, जो व्यक्ति की कुंडली में अलग अलग भाव में स्थित होते हैं. सभी 12 राशियों के स्वामी ग्रह अलग अलग होते हैं. ठीक ऐसे ही कुंभ राशि के स्वामी न्याय के देवता शनिदेव हैं. शनिदेव की अति प्रिय राशि कुंभ है. इतना ही नहीं कुंभ राशि के जातकों पर शनिदेव की बड़ी कृपा होती है. शनिदेव इन्हें रंक से राजा बना देते हैं.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, जिन लोगों का नाम स, सा, सू, से या सो से शुरू होता है. ऐसे लोगों के नाम पर शनिदेव की कृपा होती है. कर्मफल दाता शनिदेव व्यक्ति उनकी इच्छा अनुसार फल देते हैं. यह ग्रह धैर्य, कर्म और अनुशासन का कारक है.
कुंभ राशि के जातकों का नाम स यानि S अक्षर से शुरु होता है. वह लोग बहुत ही अनुशासन प्रिय होते हैं. ऐसे लोग बहुत ही मेहनती और कर्मठ होते हैं. ये लोग जिस भी काम को करने की ठान लेते हैं. उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं.
सच से होता है प्यार
स अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरु होता है. ये लोग शनिदेव की तरह सच को प्यार करते हैं. ज्यादातर सत्य वचन ही बोलते हैं. ऐसे लोग झूठ का साथ नहीं देते है और ना ही झूठ बोलने वाले लोगों को पसंद करते हैं. इनका शनि से गहरा नाता होता है. इसलिए यह काफी मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के होते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस नाम के लोगों का शनिदेव से होता है गहरा नाता, न्यायधिश की कृपा से बन जाते हैं रंक से राजा