Pashupatastra Stotra Path: देवों के देव महादेव के इस दिन दुनिया में करोड़ों भक्त हैं. उनकी पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को महादेव की कृपा प्राप्त होती है. भगवान शिव जल्दी से प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा करते हैं. भगवान शिव की कृपा से शनिदेव खुश होकर संबंधित व्यक्ति को अनुकूल फल प्रदान करते हैं. व्यक्ति के जीवन से संकट और कष्टों को दूर कर देते हैं. इसी में महादेव का पाशुपतास्त्र स्तोत्र हैं. इसका पाठ करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. हर दिन इसका पाठ करने से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही शत्रुओं का नाश होता है. आइए जानते हैं स्त्रोत का नियम और पाठ के फायदे...

ऐसे करें पाशुपतास्त्र स्तोत्र का पाठ

भगवान शिव के पाशुपतास्त्र स्तोत्र का पाठ करने के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें. इसके बाद भगवान शिव की पूजा अर्चना और आराधना करें. इसके साथ ही पाशुपतास्त्र स्तोत्र का पाठ करें. 

पाशुपतास्त्र स्तोत्र

ॐ नमो भगवते महापाशुपतायातुलबलवीर्यपराक्रमाय त्रिपन्चनयनाय नानारुपाय नानाप्रहरणोद्यताय सर्वांगडरक्ताय भिन्नांजनचयप्रख्याय श्मशान वेतालप्रियाय सर्वविघ्ननिकृन्तन रताय सर्वसिध्दिप्रदाय भक्तानुकम्पिने असंख्यवक्त्रभुजपादाय तस्मिन् सिध्दाय वेतालवित्रासिने शाकिनीक्षोभ जनकाय व्याधिनिग्रहकारिणे पापभन्जनाय सूर्यसोमाग्नित्राय विष्णु कवचाय खडगवज्रहस्ताय यमदण्डवरुणपाशाय रूद्रशूलाय ज्वलज्जिह्राय सर्वरोगविद्रावणाय ग्रहनिग्रहकारिणे दुष्टनागक्षय कारिणे.

ॐ कृष्णपिंग्डलाय फट . हूंकारास्त्राय फट . वज्र हस्ताय फट . शक्तये फट . दण्डाय फट . यमाय फट . खडगाय फट . नैऋताय फट . वरुणाय फट . वज्राय फट . पाशाय फट . ध्वजाय फट . अंकुशाय फट . गदायै फट . कुबेराय फट . त्रिशूलाय फट . मुदगराय फट . चक्राय फट . पद्माय फट . नागास्त्राय फट . ईशानाय फट . खेटकास्त्राय फट . मुण्डाय फट . मुण्डास्त्राय फट . काड्कालास्त्राय फट . पिच्छिकास्त्राय फट . क्षुरिकास्त्राय फट . ब्रह्मास्त्राय फट . शक्त्यस्त्राय फट . गणास्त्राय फट . सिध्दास्त्राय फट . पिलिपिच्छास्त्राय फट . गंधर्वास्त्राय फट . पूर्वास्त्रायै फट . दक्षिणास्त्राय फट . वामास्त्राय फट . पश्चिमास्त्राय फट . मंत्रास्त्राय फट . शाकिन्यास्त्राय फट . योगिन्यस्त्राय फट . दण्डास्त्राय फट . महादण्डास्त्राय फट . नमोअस्त्राय फट . शिवास्त्राय फट . ईशानास्त्राय फट . पुरुषास्त्राय फट . अघोरास्त्राय फट . सद्योजातास्त्राय फट . हृदयास्त्राय फट . महास्त्राय फट . गरुडास्त्राय फट . राक्षसास्त्राय फट . दानवास्त्राय फट . क्षौ नरसिन्हास्त्राय फट . त्वष्ट्रास्त्राय फट . सर्वास्त्राय फट . नः फट . वः फट . पः फट . फः फट . मः फट . श्रीः फट . पेः फट . भूः फट . भुवः फट . स्वः फट . महः फट . जनः फट . तपः फट . सत्यं फट . सर्वलोक फट . सर्वपाताल फट . सर्वतत्व फट . सर्वप्राण फट . सर्वनाड़ी फट . सर्वकारण फट . सर्वदेव फट . ह्रीं फट . श्रीं फट . डूं फट . स्त्रुं फट . स्वां फट . लां फट . वैराग्याय फट . मायास्त्राय फट . कामास्त्राय फट . क्षेत्रपालास्त्राय फट . हुंकरास्त्राय फट . भास्करास्त्राय फट . चंद्रास्त्राय फट . विघ्नेश्वरास्त्राय फट . गौः गां फट . स्त्रों स्त्रौं फट . हौं हों फट . भ्रामय भ्रामय फट . संतापय संतापय फट . छादय छादय फट . उन्मूलय उन्मूलय फट . त्रासय त्रासय फट . संजीवय संजीवय फट . विद्रावय विद्रावय फट . सर्वदुरितं नाशय नाशय फट .
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pashupatastra stotra path puja niyam get lord shiva blessings rid all problems from life shiv pashupatastra stotra path ke niyam
Short Title
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हर दिन करें इस स्त्रोत का पाठ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lord Shiva Puja
Date updated
Date published
Home Title

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हर दिन करें इस स्त्रोत का पाठ, सुख शांति और समृद्धि में होगी वृद्धि

Word Count
561
Author Type
Author