Palmistry Marriage Lines: एक उम्र के बाद हर कोई शादी करना चाहता है. अक्सर लोग मन ही मन अपनी शादी से जुड़े कई सवाल परेशान करते हैं. लोग इन्हें जानने के लिए ज्योतिष से लेकर टैरो कार्ड रिडर्स के पास जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके शादी से लेकर मैरिड लाइफ तक सभी सवालों के जवाब हथेलियों में खिंची रेखाओं में मिल जाएंगे. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी शादी कब होगी. मैरिड लाइफ कैसी रहेगी तो हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इन रेखाओं से पता लगा सकते हैं.
हाथ की छोटी उंगली के पास बनी है रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की छोटी उंगली कई बातों को बताती है. इसमें सबसे छोटी उंगली ठीक नीचे वाली रेखाएं आपकी विवाह रेखा मानी जाती है. विवाह रेखा बढ़ती उम्र के साथ ही गाढ़ी होती जाती है.
ऐसे जानें कब होगी शादी
आपकी हृदय रेखा और छोटी उंगली के बीच का गैप आपकी उम्र को बताता है. इस गैप में जिस भी जगह आपकी मैरिज लाइन होगी. उसी उम्र के आसपास आपकी शादी होने के चांस होंगे. अगर आपकी मैरिज लाइन हार्ट लाइन के ज्यादा पास है, जो आपकी शादी जल्दी होगी. वहीं अगर यही रेखा छोटी उंगली की तरफ ज्यादा है, तो आपकी शादी में देर हो सकती है.
शादी में आने वाली रुकावटें
शादी में रुकावटें भी आती हैं. इसका पता भी आपको हाथों की रेखाओं से लग सकता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी विवाह रेखा को कोई दूसरी रेखा काट रही है, तो यह विवाह की रुकावटों का संकेत देती है.
लव मैरिज या अरेंज मैरिज
जब भी शादी की बात होती है तो लोग जानना चाहते हैं कि उनकी लव मैरिज होगी या फिर अरेंज मैरिज तो बता दें कि अगर आपकी विवाह रेखा पर वर्ग का निशान है और शुक्र पर्वत उठा हुआ है तो आपकी लव मैजिर हो सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हथेलियों में मौजूद रेखाएं बता देंगी आपका भाग्य, जानें कौन सी होती है मैरिज लाइन और कब होगी शादी