डीएनए हिंदी: Love Life की अगर बात करें तो हाथों की रेखा (Palmistry) की अहम भूमिका होती है. हर कोई अपने हाथों में सबसे पहले प्यार की रेखाएं ढूंढते हैं. हस्त शास्त्र (Palm Lines) में कहते हैं कि अगर हाथों की रेखा में प्यार की रेखा नहीं है तो लव या अफेयर (Love affair) आपकी किस्मत में नहीं होगा. चलिए जानते हैं कैसे हाथों की रेखा से आप यह समझ पाएंगे कि आपकी किस्मत में लव अफेयर है या नहीं.
शादी की रेखा या फिर लव लाइन सबसे छोटी उंगली के निचले हिस्से में क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) रूप में होती है और इसका छोटा बड़ा आकार आपके जीवन को कई रूप में प्रभावित करता है. अगर हृदय रेखा (Heart Line) छोटी है या सिर्फ मध्य उंगली तक ही पहुंचती है तो इसका मतलब आप बहुत ही स्वार्थी हैं, क्रूर और छोटी सोच रखने वाले व्यक्ति हैं. आपकी लव लाइफ अच्छी नहीं रहेगी और अंत में आप अकेले रह जायेंगे
यह भी पढ़ें- वाइन के साइड इफेक्ट्स जानकर हैरान हो जाएंगे आप, कैंसर से डायबिटीज कई बीमारियों का घर बनता है शरीर
अगर आपकी लव लाइन (Love Line) काफी लंबी है और हथेली के दोनों सिरों तक पहुंचती है तो यह बताती है कि आप सीधे साधे व्यक्ति हैं. आपको शॉर्टकट्स लेना पसंद नहीं है. आपका नेचर रोमांटिक (Romantic in Nature) है और अपनी पार्टनर के कहे अनुसार चलने में आपको परेशानी नहीं है. आप अपने रिलेशनशिप को लेकर वफादार हैं. वहीं दूसरी ओर प्यार आपकी कमजोरी है. इस वजह से आपको टूटे हुए रिलेशनशिप से बाहर निकलने में परेशानी होती है.
अगर लव लाइन गुरु पर्वत और शनि पर्वत के बीच में खत्म होती है. अगर आपकी हृदय रेखा गुरु पर्वत और शनि पर्वत के नीचे आकर खत्म होती है तो यह बताती है कि आपके जीवन में सच्चे और बहुत ज्यादा प्रेम की कृपा है. आप अपने रिलेशनशिप के लिए समर्पित हैं इस वजह से आप कहीं दूसरी जगह प्रेम की तलाश ही नहीं करेंगे
यह भी पढ़ें- राखी बांधने का शुभ दिन और शुभ मुहूर्त, जानिए क्या है ज्योतिष की राय
अगर लव लाइन के अंत में तीन रेखाएं त्रिशूल की तरह निकलती हो, इसका मतलब यह बताता है कि व्यक्ति शांति और सौहार्द में यक़ीन रखता है लेकिन दुर्भाग्य से आपकी लव लाइफ सामान्य से थोड़ी कठिन होगी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Palmistry: आपके हाथों की ये लकीरें बताएंगी कि आपको प्यार होगा या आप रह जाएंगे अकेले