जिस तरह व्यक्ति की कुंडली में ग्रह और नक्षत्र कई खास योग बनाते हैं. ठीक उसी तरह हथेलियों में बनी रेखाएं कई प्रकार के संकेत देती हैं. हथेलियों में बनी तीन रेखाएं एक साथ मिलकर धन की कोठरी बनाती हैं. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे संकेत मिलता है कि व्यक्ति के पास कभी धन की कमी नहीं होगी. हाथ में पैसा टिकेगा और आप हमेशा पैसा बचाकर रखेंगे, लेकिन इस रेखा में बने निशान या क्रॉस होने पर इसे फलदायक नहीं मान जाता है. आइए जानते हैं हथेली में धन की कोठरी बनाने वाली रेखाएं और उनसे मिलने वाले संकेत...
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेलियों के बीच धन की कोठरी भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा से मिलकर बनती हैं. जब बुध रेखा भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा को काटते हैं, तो इससे बनने वाले त्रिभुज को धन की कोठरी कहा जाता है. इसका हाथों में होना बेहद शुभ माना जाता है. जब मस्तिष्क रेखा अंगूठे के आगे वाली उंगली निकलती है. वहीं भाग्य रेखा मणिबंध यानी कलाई के ऊपर की तरफ आती है. तब बुध रेखा छोटी उंगली के नीचे की तरफ होती है. यह स्थिति बेहद शुभ मानी जाती है. जिस भी व्यक्ति की हथेली में ऐसी रेखा स्थिति होती है. वह धनवान बनता है. उसके पास पैसे की कमी नहीं रहती.
धन की कोठरी खुलना देता है खर्च का संकेत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, धन की कोठरी में शनि रेखा, बुध रेखा और मस्तिषक रेखा अहम भूमिका निभाती हैं. वहीं अगर ये धन की कोठरी कहीं से खुली होती है तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. धन की कोठरी के कहीं से खुले होने पर व्यक्ति के पास पैसा तो आता है, लेकिन टिकता नहीं है. ऐसे व्यक्ति का धन खर्च बहुत अधिक होता है. ऐसे लोग पैसा जोड़ नहीं पाते हैं.
इस कोठरी पर न हो कट
अगर आपकी हथेली में 3 रेखाओं से मिलकर कोठरी बनी हुई है, लेकिन इसे कोई रेखा कट कर रही है. या फिर रेखाओं से बनी कोठरी में क्रास होना धन हानि का संकेत देता है. इसका अर्थ है कि व्यक्ति को धन हानि होती है. ऐसी स्थिति में धन की कोठरी का कोई मतलब नहीं होता है. इसका अर्थ है कि व्यक्ति के पास धन नहीं आएगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हथेली में इन 3 रेखाओं के मिलने से बनती है धन की कोठरी, जानें क्या मिलता है संकेत