जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र में कुंडली देखकर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर भविष्य का पता लगाया जा सकता है. ठीक वैसे ही हथेलियों पर मौजूद रेखाओं से व्यक्ति की लव लाइफ से लेकर उसकी हेल्थ, शादी, नौकरी से लेकर समस्याओं का पता लगाया जाता है. हथेली में रेखाओं के बीच कई ऐसे निशान भी होते हैं, जो व्यक्ति के भाग्यशाली होने के संकेत देते हैं. हथेलियों की रेखाओं के बीच बने ये 5 निशान व्यक्ति के अच्छे भाग्य का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं वो सभी निशान कहा होते हैं...
रेखाओं में मौजूद त्रिशूल का निशान:
लोगों हथेली की रेखाओं के बीच बना त्रिशूल का निशान बेहद शुभ होता है, जिस भी व्यक्ति के हथेली में शनि पर्वत पर त्रिशूल का निशान मौजूद हो तो व्यक्ति का भाग्य साथ देता है. ऐसे लोगों पर शनिदेव की असीम कृपा होती है. इन्हें रंक से राजा बनने में ज्यादा समय नहीं लगता.
हथेली में स्वास्तिक का निशान
हस्तरेखा के अनुसार, हथेली की रेखाओं में बना स्वास्तिक का चिन्ह बेहद शुभ माना जाता है. यह अच्छे भाग्य का संकेत देता है. वहीं जिस भी व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत, गुरु पर्वत और ठीक अंगूठे के नीचे स्वास्तिक का चिन्ह होता है. ऐसे लोगों के पास पैसों की कमी नहीं रहती. हमेशा धन दौलत से इनकी तिजोरी भरी रहती है.
चक्र का निशान
हथेली की रेखाओं में चक्र का निशान भी बेहद शुभ माना जाता है, जिन लोगों की हथेली में यह निशान होता है. वह तेज बुद्धि के होते हैं. इन्हें हर कदम पर भाग्य का साथ मिलता है.
एक्स का निशान
हथेली के बीचों बीच क्रॉस का निशान पाया जाना शुभ होता है. खासकर गुरु पर्वत के नीचे इस निशान का होना शुभ होता है. जिन लोगों की हथेली में यह निशान मौजूद होता है. उन्हें धन कमाने के लिए ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.
मछली का निशान
हथेलियों के बीच मछली का निशान होना काफी लकी होता है. जिस भी व्यक्ति की हथेली पर मछली का निशान होता है. उन्हें करियर में बुलंदियां हासिल होती है. ऐसे व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है. जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हथेली की रेखाओं में छिपे ये 5 निशान देते हैं भाग्यशाली होने का संकेत, जीवन में मिलते हैं कई लाभ