Palmistry : जिस तरह ज्योतिष में व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके व्यक्तित्व से लेकर वैवाहिक जीवन और दांपत्य,आर्थिंक स्थिति का बारे में पता लगाया जा सकता है. ठीक वैसे ही हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति की हथेलियों में बनी रेखाओं को देखकर उसके पूरे जीवन के बारें में पता लगाया जा सकता है. इससे व्यक्ति के करियर से लेकर उसकी धन- संपदा के बारें में पता लगाया जा सकता है. यहां हम बात करने जा रहे हैं हथेली में होने वाली शनि रेखा के बारे में. इसे भाग्य रेखा भी कहा जाता है. भाग्यशाली लोगों के हाथ में ही ऐसी रेखा और निशान होते हैं, जो उन्हें धनवान और अकूत संपत्ति का मालिक बनाते हैं. इन लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा होती है. आइए जानते हैं हथेली में किस जगह होती है ये रेखा और क्या होता है इसका महत्व...
हथेली में यहां होती है शनि रेखा
किसी भी व्यक्ति की हथेली में सबसे महत्वपूर्ण भाग्य रेखा होती है. इसे शनि रेखा भी कहा जाता है. यह रेखा रेखा मणिबंध या हाथ के मध्य भाग से शुरू होकर शनि पर्वत पर जाकर खत्म होती है. वहीं हथेली में शनि पर्वत का स्थान मध्यमा उंगली के नीचे वाला होता है.
खूब होती है धन संपत्ति
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के हथेली में कलाई के ऊपरी हिस्से में शनि या भाग्य रेखा निकलकर सीधे बिना कटे शनि पर्वत पर पहुंच जाए तो समझ लें कि यह बहुत शुभ है. ऐसे लोग भाग्य के धनी होते हैं. यह काफी मेहनती होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में बहुत ज्यादा संघर्ष करने जरूरत नहीं होती. इन्हें कम मेहनत में बहुत ज्यादा मिलता है. यह कठिन से कठिन परिस्थितियों से बाहर निकल जाते हैं. यह लोग भाग्य से ज्यादा कर्म करने पर विश्वास करते हैं.
मान सम्मान की होती है प्राप्ति
अगर किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य और चंद्र रेखा एक साथ मिलकर बनी होती है. यह शनि पर्वत तक पहुंचती हैं तो ऐसे लोगों को समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होती है. साथ ही ऐसे लोगों को जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.
शनि पर्वत पर हों ये निशान
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर शनि पर्वत पर मछली या त्रिभुज जैसा निशान होतो व्यक्ति को जीवन में धन संपत्तियों का मालिक बनता है. ऐसे लोग जीवन में मेहनत के दम पर धन कमाते हैं. यह लोग जीवन में खूब मेहनत करते हैं. इन्हें आलस्य पसंद नहीं होता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जिन लोगों की हथेलियों में होती है ये रेखा, उनके पास होती है खूब सारी धन संपत्ति