जिस तरह ज्योतिष शास्त्र में कुंडली देखकर ग्रहों की स्थिति देखकर व्यक्ति के भाग्य और भविष्य का पता लगाया जाता है. ठीक वैसे ही हस्तदेखा शास्त्र में हथेलियों पर मौजूद रेखाएं और निशान व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तित्व, भूतकाल से लेकर भविष्यकाल की घटनाओं का संकेत देते हैं. हस्तरेखा शास्त्र से व्यक्ति की हथेलियों में मौजूद रेखाओं से उसकी आयु से लेकर आर्थिंक स्थिति, वैवाहिक जीवन और करियर तक का पता लगाया जा सकता है. कई बार आपको हाथ की रेखाओं में कुछ अंग्रेजी के अक्षर दिखाई पड़ते हैं. हस्तरेखा शास्त्र में इन सभी वर्णन किया गया है. 

इसमें हथेली की रेखाओं के बीच बना A का निशान बेहद शुभ सामाना जाता है. यह निशान हर किसी व्यक्ति के हाथ में नहीं मिलता है, जिन लोगों की हथेली में यह निशान होता है. उन्हें भाग्यशाली माना जाता है. आइए जानते हैं जीवन किस बात का संकेत देता है ये A का निशान...

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में A का निशान मौजूद होता है. ऐसे लोग किस्मत के धनी होते हैं. यह अपने परिवार का खास ध्यान रखते हैं. ये व्यापार में बड़ा करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं. 

जिन लोगों की हथेली में A का निशान होता है. ऐसे लोग मिलनसार स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग हमेशा दूसरों की मदद करते हैं. ये लोग अपनी परेशानियों का समाधान खुद खोज लेते हैं. यह जो भी काम करते हैं. उसे पूरे मन और लग्न के साथ करते हैं. यही वजह है कि इन्हें उसमें सफलता जरूर मिलती है. 

जिन लोगों की हथेली में A का निशान होता है. ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. यह अपने भविष्य पर पूरा फोकस रखते हैं. इन्हें धन से जुड़ी समस्याएं बहुत ही कम होती है. यह बुद्धिमान होते हैं. 

ये लोग अपने जीवनसाथी से लेकर परिवार तक के लिए समर्पित होते हैं. इनकी लव लाइफ अच्छी होती है. जीवनसाथी से खूब प्यार और सम्मान पाते हैं. ये अपने दम पर समाज में अपना नाम कमाते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

 ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
palmistry A mark on palm indicates being lucky know what effects it has on life hast rekha shastra a signs on hand palm
Short Title
हथेली पर बना ये निशान देता है भाग्यशाली होने का संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Palmistry A Signs Indications
Date updated
Date published
Home Title

हथेली पर बना ये निशान देता है भाग्यशाली होने का संकेत, जानें जीवन पर पड़ता है कैसा प्रभाव

Word Count
380
Author Type
Author