जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके स्वभाव से लेकर व्यक्तित्व और भविष्य का पता लगाया जाता है. ठीक वैसे ही हस्तरेखा शास्त्र से व्यक्ति की हथेलियों पर बनी उल्टी सीधी लाइनों से व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसकी लव लाइफ तक पता लगाया जा सकता है. अगर आप भी अपनी लव लाइफ से लेकर जीवनसाथी के विषय में पता लगाना चाहते हैं तो यह हस्तरेखा शास्त्र से इसका पता हथेलियों की रेखाओं से लग जाएगा. आइए जानते जानते हैं लव लाइफ से लेकर मैरिड लाइफ के लिए हाथों में कैसी और कौन सी रेखा होती है...

हथेलियों में इस जगह होती हैं विवाह रेखाएं

हथेली के बीच बनी अलग अलग रेखाएं धन से लेकर भाग्य और लव लाइफ से लेकर मैरिड लाइफ को दिखाती हैं. इसके लिए प्रेम और विवाह की रेखा हथेली की सबसे छोटी उंगली यानि कनिष्ठा के नीचे होती है. ये रेखा बताती है कि आपकी लव लाइफ से लेकर मैरिड लाइफ कैसी रहेगी. वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा. आपको प्यार में वफा मिलेगी या धोखा. आइए जानते हैं इन रेखाओं को कैसे देखा जाता है.

ये हैं वैवाहिक जीवन की रेखाएं

अगर आपकी हथेली में लव या विवाह रेखा जितनी लंबी और रिंग फिंगर नीचे को छू जाए तो ऐसे लोगों की लव मैरिज होती है. ऐसे लोगों को शादी के बाद धनी परिवार मिलता है. शादी के बाद भाग्य चमक जाता है. 

रेखाएं की ये स्थिति करती हैं तलाक

अगर आपकी हथेली रेखा दो भागों में बंटी है तो इसे अच्छा नहीं समझा जाता है. यह बेहद खराब संकेत है. इन लाइनों का दो भागों में होना वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को जीवन में तलाक तक हो सकता है. ऐसे लोगों को विवाह बहुत ही सोच समझकर रखना चाहिए. 

विवाह रेखा कटी हुई हो 

अगर विवाह रेखा छोटी उंगली के नीचे बाहर से आ रही है तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता है. ऐसे लोगों को प्यार में धोखा मिलता है. इनके प्रेम संबंध बार बार टूट सकते हैं. वैवाहिक जीवन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यह रेखा जितनी साफ और स्पष्ट होगी. रिश्ते उतने ही मजबूत होंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 (देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)

Url Title
palm lines tells you how your love life will be whether you will get your favourite life partner or it will be a love marriage
Short Title
हथेली की ये रेखा बताती है कैसी रहेगी लव लाइफ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Palmistrey
Date updated
Date published
Home Title

हथेली की ये रेखा बताती है कैसी रहेगी लव लाइफ, मिलेगा पसंदीदा जीवनसाथी या होगी लव मैरिज

Word Count
406
Author Type
Author