डीएनए हिंदी: Animal on Diwali Night Lucky- इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इस दिन पूरे देश भर में हर कोई अपने घर, दुकान और कारोबार में गणेश-लक्ष्मी की पूजा (Ganesh Lakshmi Puja) करते हैं. मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में बरकत होती है, धन और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि अगर दिवाली (Diwali 2022) के दिन आपको घर में ये कुछ जानवर दिख जाते हैं तो आपके लिए शुभ होता है और धन की प्राप्ति भी होती है.
दिवाली के दिन उल्लू (Owl and Cat) और बिल्ली ये दोनों जानवर का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. हर कोई जानता है कि उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है, ऐसे में अगर दिवाली के दिन उल्लू दिखता है तो समझिए आपकी किस्मत बदलने वाली है. उल्लू का दिखना काफी शुभ माना गया है. Diwali के दिन अगर रात में घर के अंदर उल्लू दिखे तो समझ लीजिए लक्ष्मी प्रवेश कर चुकी हैं और आपके ऊपर उनकी कृपा है.
यह भी पढ़ें- धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना होता है अशुभ, जानें क्या होता है
किन्नर का आना
किन्नरों का आशीर्वाद और बद्दुआ दोनों ही बहुत माइने रखती है, दिवाली के दिन अगर इनके दर्शन हो जाएं तो बहुत ही शुभ संकेत होते हैं. वैसे तो किसी के घर में बच्चा पैदा होने से किन्नर आते हैं लेकिन अगर दिवाली के त्योहार पर घर पर वे आएं और आप उन्हें शगुन दें तो आपके लिए अच्छा है. उन्हें अपनी तिजोरी से एक रुपया निकालकर दें और फिर वापस ले लें, ये बहुत ही शुभ होगा.
यह भी पढ़ें- धनतेरस की पूजा कब है, शुभ समय क्या है, कैसे करें पूजा, विधि- खास संयोग
छिपकली का दिखना
दिवाली की रात घर में छिपकली का दिखना शुभ माना जाता है, अगर आपको घर में दिवाली की रात छिपकली दिखती है, तो समझ लिजिए आपकी बंद किस्मत का ताला खुलने वाला है
बिल्ली और छछूंदर का दिखना
बिल्ली और छछूंदर का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है, अगर ये दोनों दिवाली की रात को आपको दिख जाएं तो आप समझ लीजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है, आपके घर लक्ष्मी आएगी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Diwali 2022: इस दिवाली की रात अगर दिख गए ये जानवर या पक्षी तो समझना घर आएगा धन