Jagannath Puri Temple: भगवान जगन्नाथ के महाप्रसाद को जल्द ही केमिकल फ्री कर दयिा जाएगा. इसको लेकर ओडिशा सरकार तैयारी में जुट गई है. सरकार ने जगन्नाथ पुरी में देवता के भोग प्रसाद में जैविक चावल और सब्जियां चढ़ाने के लिए एक विशेष परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. इस परियोजना को अमृत अन्न का नाम दिया जाएगा. इसको लेकर परमार्श बैठक हुई है. इसका ऐलान हाल ही में एक अधिकारी ने किया है.
परामर्श बैठक में रखा गया प्रस्ताव
भगवान जगन्नाथ के भोग प्रसाद को लेकर सरकार ने परामर्श बैठक में केमिकल फ्री भोग प्रसाद लगाने का प्रस्ताव रखा है. इसे अमृत अन्न का नाम दिया जाएगा. जगन्नाथ मंदिर के सेवकों ने इसका स्वागत किया है. इस संबंध में बुधवार को यहां कृषि विभाग के मुख्यालय कृषि भवन में परामर्श बैठक आयोजित की गई है.
इस विभाग के अंदर आता है मंदिर
जगन्नाथ मंदिर ओडिशा सरकार के विधि विभाग के अंतर्गत आता है. यही वजह है कि बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं किसान सशक्तिकरण सचिव अरबिंद पाधी ने की. वे श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक का भी प्रभार संभालते हैं.
मंदिर प्रशासन ने किया स्वागत
सरकार के भगवान जगन्नाथ के भोग को केमिकल फ्री बनाने के प्रस्ताव का मंदिर प्रशाशन ने स्वागत किया है. श्री मंदिर के महाप्रसाद में जैविक चावल और सब्जियों के इस्तेमाल के फैसले का मंदिर में सेवादारों और मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया और जल्द ही इसकी शुरुआत करेंगे.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भगवान जगन्नाथ का भोग प्रसाद होगा केमिकल फ्री, नये तरीके से महाप्रसाद बनाने की प्लानिंग में जुटी ओडिशा सरकार