किसी भी महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 (Mulank 1) होता है. अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं, जिसके कारण मूलांक 1 वालों पर सूर्य देव (Surya Dev) का प्रभाव रहता है. आइए जानते हैं वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर और व्यवसाय को लेकर मूलांक 1 वालों के लिए साल 2025 कैसा रहने वाला है. यहां पढ़ें अपना अंक (Numerology) वार्षिक राशिफल (Ank Rashifal 2025).
- शुभ अंक- 10
- शुभ रंग- लाल
वैवाहिक जीवन
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 के जातकों के लिए साल 2025 वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों के लिए बहुत अच्छी सफलता देने वाला नहीं होगा. क्योंकि इस साल आपके व्यवहार में तीव्रता और कठोरता में वृद्धि देखने को मिल सकती है, जिससे दांपत्य जीवन की मधुरता में कमी आ सकती है. इसके अलावा जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सामान्य चिंता संभव है. वहीं कार्यों में व्यवस्था के कारण जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर उलझन बना रह सकता है.
यह भी पढ़ें: मेष राशि के लिए कैसा होगा नया साल? हेल्थ से लेकर मैरिड लाइफ, अफेयर, पैसा और करियर तक सब जानें
स्वास्थ्य
इस वर्ष आप नए जोश नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते दिखाई देंगे. आपको अपने कार्यक्षेत्र में आत्म बल और स्वास्थ्य का साथ मिलता दिखाई देगा. स्वास्थ्य इस वर्ष सकारात्मक रूप से सहयोग करेगा. हालांकि असंतुलित खानपान के प्रभाव से पेट में गैस, अल्सर और पाइल्स की समस्या हो सकती है. इसके अलावा आंखों की समस्या भी इस वर्ष परेशान कर सकती है. इसके अलावा मानसिक उलझन और गठिया रोग से तकलीफ बढ़ सकता है. वहीं रक्तचाप एवं स्नायु निर्बलता के कारण कार्यों में व्यवधान हो सकता है. इसलिए इस साल खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान दें.
करियर और व्यवसाय
इस मामले में 2025 आपके लिए अच्छा होने वाला है. इस साल मूलांक 1 के जातकों को चिकित्सा, स्पोर्ट्स, अग्नि सेवा कार्य, राजदूत का पद, प्रशासन, जल विभाग एवं श्रमिक विभाग से जुड़कर कार्य करने से विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है. इसके अलावा इस साल जमीन जायदाद से संबंधित कार्यों में सफलता मिल सकती है. वहीं गृह निर्माण करना चाहते हैं तो थोड़े प्रावधान के साथ सफलता मिल सकती है. वहीं साल नए काम की शुरुआत हो सकती है, जिससे आपकी कार्यकुशलता और अनुभव चमकेंगे.
शिक्षा
वहीं इस साल मूलाक 1 के जातक अपने परिश्रम के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा सकते हैं. इसके अलावा नई डिग्री के लिए भी साल 2025 आपके लिए अनुकूल समय रहेगा. यानी आपकी मेहनत और सही दिशा में प्रयास ही आपको इस साल सफलता और संतोष की ओर ले जाएंगे.
उपाय
नवरात्रि में कन्या पूजन करें और नियमित रूप से सुबह सूर्य देव को कुमकुम मिले जल से अर्घ्य दें. साथ ही भगवान शिव की पूजा और आराधना करें. आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि गुस्से पर संयम रखते हुए धैर्य और विनम्रता अपनाएं. अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2025 आपके लिए नए अवसर और सम्मान लाने वाला वर्ष होगा. मेहनत और अनुशासन से आप सफलता हासिल करेंगे.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है जन्म? जानें आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला साल