डीएनए हिंदीः व्यक्ति के भविष्य और उसके स्वभाव के बारे में जानने के बारे में ज्योतिष शास्त्र, हस्तरेखा शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है. इन सभी के अलावा जन्मकुंडली और अंक शास्त्र (Numerology)  के अनुसार जन्म तारीख से मूलांक (Numerology) निकाल कर भी व्यक्ति का स्वभाव (Mulank 9 Personality) जान सकते हैं. आज हम आपको मूलांक 9 वाले जातकों के स्वभाव के बारे में बताते हैं. मूलांक (Numerology) जन्म तारीख को आपस में जोड़कर निकाला जाता है. व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 18 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक (1+8) 9 होगा. इस प्रकार 9, 18 और 27 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 9 (Mulank 9) होता है. तो चलिए 9 मूलांक वाले लोगों की विशेषता, स्वभाव और भविष्य (Mulank 9 Personality) के बारे में आपको बताते हैं.

मूलांक 9 वाले लोगों का स्वभाव
जिन लोगों का जन्म तिथि का जोड़ 9 होता है इनका 9 मूलांक होता है. 9 मूलांक वाले लोग बहुत ही मेहनती और ऊर्जा से भरे हुए होते हैं. अपनी हंसी मजाक करने की आदत की वजह से यह लोग अपने दोस्तों के बीच भी खूब पंसद किए जाते हैं. यह लोग अनुशासन प्रिय होते हैं लेकिन मंगल के प्रभाव से इन्हें जल्दी क्रोध आता है.

बर्थ डेट से जानें किस क्षेत्र में करियर बनाना आपके लिए होगा आसान, तेजी से चढ़ेंगे सफलता की सीढ़ी

मूलांक 9 वालों के प्रेम संबंध
आपको अक्सर प्रेम संबंधों के मामले में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अक्सर गुस्से के कारण आपके रिश्तों में दरार आ जाती है. इन्हें विवाह के बाद दांपत्य जीवन में भी कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

रुपए-पैसों के मामले में मूलांक 9 वालों का भाग्य
आर्थिक मामले में इन लोगों का भाग्य अच्छा होता है. विरासत में पूरखों से मिली जमीन के कारण इनके पास खूब धन और संपत्ति होती है. इनका खर्चीला स्वभाव होता है हालांकि इनके धन में बढ़ोतरी होती रहती है.

इन क्षेत्रों में करियर बनाने पर मिलती है सफलता
9 मूलांक वाले लोगों को खेलकूद, सेना और पुलिस के क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है. इन लोगों को कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के बाद सफलता हाथ लगती है.

मूलांक 9 वालों के ग्रह स्वामी, शुभ रंग, शुभ दिन और तारीख
9 मूलांक का स्वामी ग्रह मंगल को माना जाता है. इन लोगों का शुभ रंग लाल, नारंगी और गुलाबी होता है. रविवार, सोमवार और मंगलवार का दिन इनके लिए शुभ माना जाता है. इनके लिए शुभ तारीख 9, 18 और 27 होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Numerology nature of people born on 9 18 and 27 date get success and money mulank 9 personality prediction
Short Title
रुपए पैसों के मामले में भाग्यशाली होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, जानें स्वभाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank 9 Numerology
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

रुपए पैसों के मामले में भाग्यशाली होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, जानें कैसा होता है इनका स्वभाव