डीएनए हिंदी: Numerology 2023 Prediction For Number or Mulank 8- अंक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की जन्म किसी भी महीने के 8, 17, 26 तारीख को होता है, उन लोगों का मूलांक 8 बनता है. इस अंक का प्रतिनिधित्व शनि ग्रह (Shani Planet) करते हैं. ऐसे में शनि ग्रह के प्रभाव से मूलांक 8 के जातकों का करियर और तरक्की थोड़ी धीमी होती है (Numerology). इसके अलावा जीवन में एक बार शारीरिक कष्ट उठाते हैं. मूलांक 8 के जातकों के स्वभाव के बारे में बात किया जाए तो ऐसे लोग कर्मठ और मेहनती होते हैं. कैलकुलेटिव होने के साथ साथ समाज में प्रतिष्ठा भी प्राप्त करते हैं. ऐसे जातक हर काम को धैर्य के साथ और सोच- विचार कर करते हैं. इसलिए कई बार इनके हाथ के कई अवसर निकल जाते हैं. आज हम बात करेंगे मूलांक 8 (Mulank 8) के जातकों के लिए आने वाला साल कैसा रहना वाला है. चलिए जानते हैं इन जातकों के वैवाहिक जीवन, करियर- कारोबार और सेहत के बारे में क्या कहता है अंक शास्त्र (Ank Jyotish).
मूलांक 8 के जातकों का करियर (Career Of Mulank 8 In 2023)
आने वाले साल यानी 2023 में आपको व्यवसाय में अधिक अवसर मिल सकते हैं. तरक्की के नए राह खुलेंगे. इसके अलावा किसी करीबी रिश्तेदार या मित्रता से आपको लाभ मिल सकता है या उनके साथ पार्टनरशिप में कोई कारोबार खोलने का विचार बना सकते हैं. जो लोग नौकरी पेशा में हैं उनके नौकरी में इस साल कुछ बदलाव आ सकते है. नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सोच विचार जरूर करें. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें उनकी क्षमताओ के अनुसार नौकरी मिल सकती है. इसके अलावा कारोबारियों को साल 2023 में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 1, 10 19 या 28 को हुआ है जन्म तो जानिए कैसा होगा आने वाला साल, ये रहा मूलांक 1 का वार्षिक राशिफल
मूलांक 8 के जातकों की आर्थिक स्थिति (Finance Of Mulank 8 In 2023)
इस साल आपको पैसे की लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. इसके अलावा अगर कहीं पैसा निवेश करने जा रहे हैं, तो थोड़ा सोच विचार लें. प्रापर्टी में निवेश कर करना लाभदायक हो सकता है. वहीं इस साल खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें वरना आपका बजट बिगड़ सकता है. साथ ही उधार लेने से बचें क्योंकि चुकाना भारी पड़ सकता है.
मूलांक 8 के जातकों का वैवाहिक जीवन (Married life And Relationship Of Mulank 8 in 2023)
इस साल माता और बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं और परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. ऐसे में घर की बात किसी बाहरी सदस्य के साथ शेयर न करें. क्योंकि यह बात क्लेश का कारण बन सकती है. इसके अलावा किसी बात को लेकर संशय है तो परिवार के सदस्य आपस में बैठकर हल निकालें. इसके अलावा जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और उनका सहयोग प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें- 2,11,20 और 29 को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल 2023, ये रहा मूलांक 2 का वार्षिक राशि
मूलांक 8 के जातकों का स्वास्थ्य (Health Of Mulank 8 In 2023)
स्वास्थ्य की दृष्टि से ये वर्ष आपके लिए सामान्य रहने वाला है. लेकिन कार्यक्षेत्र में अधिक भागदौड़ की वजह से मानसिक और शारीरिक थकान बनी रह सकती है. साल के शुरुआत में आप अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं. ऐसे में मानसिक चिंताओं को दूर रखने के लिए पसंदीदा गतिविधियां करते रहें, इससे आप ऊर्जावान बने रहेंगे.
इस साल का शुभ रंग, दिन और अंक
शुभ दिन - बुधवार और शुक्रवार
शुभ अंक - 3 और 5
शुभ रंग - सफेद और पीला
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
8,17 और 26 को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल 2023, ये रहा मूलांक 8 का वार्षिक राशिफल