डीएनए हिंदी: (Numerology 2 Prediction) जिस तरह से कुंड़ली से व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है. उसके भविष्य को देखा जा सकता है. ठीक उसी तरह अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक देखकर किसी भी शख्स के व्यक्तित्व के विषय में जुड़ी खास बातें बताई गई है. मूलांक जन्म की तारीख के हिसाब से निकाला जाता है. आज हम मूलांक 2 की बात करने जा रहे हैं. मूलांक 2 किसी भी माह की 2,11,20 अैर 29 तारीख में जन्में लोगों का होता है. इन तारीखों में जन्में लोगों का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. यह लोग बहुत ही तेज दिमाग के होते हैं. इनका भाग्य भी हमेशा साथ देता है. दिमाग और किस्मत के जोर पर जीवन में कभी भी धन की परेशानी से नहीं जूझते.
मूलांक 2 के लोग बहुत ही कल्पनाशील और भावुक होते हैं. इनका दिल और मन सरलचित्त होता है. हालांकि इनका दिमाग बहुत ही तेज होता है. यह विपरीत परिस्थितियों से भी घबराते नहीं है. उसमें भी रास्ता निकाल लेते हैं. अपने मनमुताबिक सारे काम करते हैं और उसमें सफलता भी प्राप्त करते हैं. आइए जानते हैं 2, 11, 20 और 29 तारीख में जन्में लोगों से जुड़ी खास बातें...
विपरीत परिस्थितियों से भी नहीं घबराते ये लोग
अंकशास्त्र के अनुसार, 2, 11, 20 और 29 तारीख में जन्में लोगों का मूलांक 2 होता है. ये लोग बहुत ही हिम्मत वाले होते हैं. यह विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते और न ही परेशान होते हैं. ऐसे में समय में यह बहुत ही सोच समझकर काम लेते हैं. पैसों के मामले में यह बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. यह खूब धन कमाते हैं. दिमागी रूप से तेज होते हैं. कुछ न कुछ जुगाड़ कर अपने लिए रास्ता तैयार कर लेते हैं.
इन क्षेत्रों में हासिल करते हैं बड़ा मुकाम
2, 11, 20 और 29 तारीख में जन्में लोग क्रिएटिव होते हैं. यह मुख्य रूप से संगीत, गायन, कला, राजनेता और लेखन के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं. ये लोग बहुत ही मृदुभाषी होते हैं. साथ ही समाज में अपनी अच्छी छाप छोड़ देते हैं. पैसों को निवेश करने के साथ ही जोड़ने में यह माहिर होते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. हालांकि मिनटों में कोई भी फैसला नहीं ले पाते हैं. इन तारीखों में जन्में कुछ लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है.
दिमाग के बल पर होते हैं कामयाब
मूलांक 2 के लोगों का दिमाग तेज होता है. यह बुद्धि के बल पर अपने काम कों बना लेते हैं. इसके साथ ही इनकम सोर्स तैयार करते हैं. यह लोग बड़ी से बड़ी समस्याओं का बिना किसी की मदद के हल निकाल लेते हैं. अपने तेज दिमाग के बल पर समाज में सम्मान पाते हैं. यह व्यापार में खूब पैसा और नाम कमाते हैं.
प्रेम मामलों में रहते हैं विफल
प्रेम संबंध के मामलों में मूलांक 2 के लोग असफल रहते हैं. इसकी वजह संंबंधों को लेकर इनका मिजाज थोड़ा शक करने वाला होता है. इसकी वजह से यह जल्दी से किसी पर विश्वास नहीं कर पाते. वहीं शक के चलते अच्छी खासी रिलेशनशिप भी खराब हो जाती है. सच्चे प्रेम के लिए इन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है. हालांकि ये अपनी संतान बहुत करीब होते हैं. उन्हें बहुत प्यार करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिमाग के तेज और किस्मत के धनी होते हैं इन तारीखों में जन्में लोग, पैसों से भरी रहती है जेब