डीएनए हिंदी: कुंडली शास्त्र की तरह ही अंक शास्त्र से व्यक्ति के व्यक्तित्व से लेकर उसके बारें में काफी चीजों के विषय में पता लगाया जा सकता है. अंक शास्त्र में 1 से लेकर 9 अंकों का वर्णन मिलता है. यह नवग्रह का आधिपत्य होता है. अंक शास्त्र में मूलांक और भाग्यांक होते हैं. आज हम मूलांक 6 की बात करने जा रहे हैं. यह मूलांक 6 किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख में जन्में लोगों का होता है. इन लोगों का व्यक्तित्व बहुत ही आर्कषक होता है. पहली ही मुलाकात में लोग इनके दीवाने हो जाते हैं. इन्हें याद रखते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत ही रोमांटिक और भाग्यवान होते हैं. इनकी लाइफस्टाइल भी लग्जरी होती है. आइए जानते हैं मूलांक 6 में जन्में लोगों की विशेषताओं से लेकर व्यक्तित्व के बारें में...
आकर्षक होता है इनका व्यक्तित्व
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने की 6,15 और 24 को जन्में लोगों का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है. एक ही मुलाकात में लोग इनके दीवाने हो जाते हैं. इनका स्वभाव भी सौम्य होता है. ये दिखने में तो प्रभावशाली होते ही है. इनका लाइफस्टाइल भी अच्छा होता है. इस मूलांक के लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं. मूलांक 6 के लोग खर्च करने में पीछे नहीं हटते. यह बढ़कर चढ़कर हर चीज में हिस्सा लेते हैं. इसके साथ ही लग्जरी आइटम खरीदने में भी सबसे आगे होते हैं. मनमौजी स्वभाव के होने के चलते यह हर किसी पर अपनी छाप छोड़ देते हैं.
कला में होती है खास रुचि
मूलांक 6 के लोगों की रुचि कला के क्षेत्र में होती है. ये कला के अच्छे जानकार होने के साथ ही इसी के दम पर अपनी अलग पहचान बनाते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति बदलती रहती है. यह कभी बहुत अमीर तो कई बार तंगी भी झेलते हैं. इसकी वजह यह लोग इनकम से ज्यादा खर्च कर देते हैं. हालांकि धन की कमी इनके स्वभाव को बदल नहीं पाती. यह हर परिस्थिति में मस्त रहते हैं. ज्यादात टेंशन न लेते और न ही किसी को देते हैं.
इन बीमारियों का होता है खतरा
मूलांक 6 के लोगों पर कुछ विशेष बीमारियों का खतरा रहता है. इन्हें अपनी दिनचर्या के साथ ही इन बीमारियों से बचने का खास ध्यान रखना जरूरी है. खासकर डायबिटीज, फर्टिलिटी और दिल के रोग इन्हें परेशान कर सकते हैं. 6, 15 और 24 तारीख में जन्में लोगों पर इन बीमारियों का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. इसके बचाव के लिए इन्हें टेस्ट कराते रहना ही लाभदायक हो सकता है.
इन क्षेत्रों में कमाते हैं नाम
किसी भी माह की 6, 15 और 24 तारीख में जन्में लोग कला, फिल्म इंडस्ट्री, फैशन डिजाइनिंग, मॉडलिंग में जाते हैं. व्यापार के मामले में यह लोग कपड़े या आभूषण से जड़ा व्यापार करते हैं. इन कामों में इनकी अच्छी तरक्की होने के साथ ही मोटा पैसा मिलता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इन तारीखों में जन्में लोगों में होता है गजब का आकर्षण, एक ही मुलाकात में इनके दीवाने हो जाते हैं लोग