Numerology 5 Womens Lucky For Husband: जिस तरह कुंडली से किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व से लेकर उसके स्वभाव और भविष्य का पता लगाया जा सकता है. ठीक इसी तरह अंक शास्त्र (Ank Shastra) में व्यक्ति की जन्म तारीख को देखकर ही उसके गुण अवगुण और नेचर और भविष्य में होने वाली अच्छी और बुरी घटनाओं का पता लगाया जा सकता है. इसके लिए अंक शास्त्र में मूलांक और भाग्यांक देखा जाता है. मूलांक 1 से 9 तक होते हैं. किसी भी महीने की तारीख में जन्में लोगों का मूलांक 1 से 9 तक होता है. ​इन्हीं में आज हम बात करेंगे. मूलांक 5 में जन्म लेने वाली लड़कियों ​की. इस मूलांक की लड़कियां बेहद भाग्यशाली और सफल होती हैं.


नवरात्रि पर ये 5 उपाय घर में कराएंगे देवी का प्रवेश, साथ आएगी सुख समृद्धि


इन तारीख में जन्में लोगों का होता है मूलांक 5 

अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 5 किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोगों का होता है. इस मूलांक का स्वामी ग्रह बुध होता है. यही वजह है कि इन तारीखों में जन्म लेने वाली लड़कियां पति के लिए बेहद भाग्यशाली होती हैं. यह अपने ससुराल में राज करती हैं. वहीं पढ़ाई लिखाई की बात करें तो ये करियर में बड़ा मुकाम हासिल करती हैं. आइए जानते हें इस मूलांक में जन्मीं लड़कियों की खूबियों से लेकर भविष्यफल...

पति और ससुराल के लिए होती हैं भाग्यशाली

अंक शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने के 5, 14 और 23 तारीखप को जन्मीं लड़कियां बेहद भाग्यशाली होती हैं. शादी के बाद इनके भाग्यलाभ से ही पति की किस्मत चमक उठती है. ये बेहद खुले विचारों की होती हैं. मायके से लेकर ससुराल में सभी पर अपना प्यार लुटाती हैं. इन्हें ससुराल से लेकर पति से भरपूर प्यार मिलता है. ये अपनी खूबियों के बल पर ससुराल में सभी का मन जीत लेती हैं. ये पति से हर काम में पूरा साथ देती हैं. गृहस्थी संभालने से लेकर पैसा कमाने तक में आगे रहती हैं. 


Sheetala Ashtami 2024: कल है शीतला अष्टमी, जानें माता की पूजा अर्चना की विधि, मिलेगा धन धान्य और आरोग्य का आशीर्वाद 


दूरदर्शी होती हैं ये लड़कियां

मूलांक 5 में जन्म लेने वाली लड़कियों का बुध स्वामी ग्रह होता है. इसके प्रभाव से ही ये तीव्र बुद्धि और दूरदर्शी होती हैं. ये लड़कियां जीवन में धोखा नहीं पाती. ये काफी बातूनी और खुशमिजाज होती हैं. ये अपनी बातों में सामने वाले को लुभा लेती हैं. यही वजह है कि ये नौकरी से लेकर ससुराल तक में सभी के दिलों पर राज करती हैं. प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल रिलेशन निभाने में भी अव्वल होती हैं.  

स्वभाव में रहता है बचपना

मूलांक 5 की लड़कियों के स्वभाव की बात करें तो ये बेहद मस्तमौला होती हैं. इनके स्वभाव में जीवन भर बचपना रहता है. इसी के बल पर यह ज्यादा तनाव नहीं लेती और कठिन से कठिन परिस्थितियों में अपना संयम थामे रहती हैं. यह हर काम को बहुत ही सोच विचारकर और समझकर करती हैं. 

करियर में पाती हैं बड़ा मुकाम, होती हैं बिजनेस माइंडेड

किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को जन्मीं लड़कियां करियर में बड़ा मुकाम पाती हैं. ये बिजनेस माइंडेड होती हैं और कारोबार शुरू करने से लेकर बढ़ाने में खास दिलचस्पी रखती हैं. बुद्धि और बातों के बल पर कारोबार को चला लेती हैं. नौकरी में भी बड़े मुकाम हासिल करती हैं. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
numerology 5 and these date of birth girls lucky for husband mulank 5 girls rule in sasural according to astro
Short Title
इन तारीखों में जन्मीं लड़कियों से शादी करते ही खुल जाती है पति की किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Numerology Girls lucky for husband
Date updated
Date published
Home Title

इन तारीखों में जन्मीं लड़कियों से शादी करते ही खुल जाती है पति की किस्मत, करियर में भी कमाती हैं नाम

Word Count
630
Author Type
Author