डीएनए हिंदी: 2023 के अंत के साथ 2024 की शुरुआत बेहद शुभ संयोग और नक्षत्रों में हुई है. इसका प्रभाव देश दुनिया में सभी लोगों पर भी पड़ेगा. इसबीच शनि का यह साल कुछ लोगों के बहुत अच्छा रहेगा तो कुछ लोगों को मेहनत करने पर ही फल मिलेगा. वहीं साल की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रही है. इस दिन आयुष्मान योग का शुभ संयोग भी रहेगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, आयुष्मान योग में किए गये काम लंबे समय तक शुभ फल देते हैं. सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
आयुष्मान योग में महादेव की पूजा अर्चना से लेकर कुछ उपाय करने मात्र से भी भगवान की कृपा प्राप्त होती है. अगर आप भी इस साल महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के दिन यानी 1 जनवरी 2024 को कुछ उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को भगवान शिव प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे.
नये साल पर पहले दिन करें ये अचूक उपाय
अब वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर नहीं होंगे प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन, जानें क्यों
कमाई बढ़ने के साथ होगी धन धान्य की प्राप्ति
अगर नये साल में आप अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं. नये सोर्स करना चाहते हैं तो नये साल के पहले दिन यानी आज सुबह उठकर स्नान के बाद भगवान शिव की शरण में पहुंच जाये. यहां मंदिर में शिवलिंग पर गाय का दूध अर्पित करें. इसके साथ शिव मंत्र ॐ नम: शिवाय कम से कम 11 बार जप करें. इसके बाद भगवान शिव महादेव के सामने अपनी इच्छा रखें. इस एक उपाय से महादेव जल्द ही आपकी मनोकामना को पूर्ण करेंगे.
इंटरव्यू में मिलेगी सफलता
अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी पाना चाहता हैं तो सोमवार के दिन इंटरव्यू पर जानें से पहले दर्पण यानी शीशे में अपना चेहरा देख लें. साथ ही मन ही मन भगवान शिव का जाप करें. इससे शरीर में सकारात्मक एनर्जी आती है. भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस एक उपाय से आपको इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है.
व्यापार में होगी बढ़ोतरी
व्यापार में सफलता प्राप्त न होने और पैसों की लगातार कमी हो रही है तो परेशान न हो. भगवान शिव की सरण में जाकर उनका जप करें. इसके साथ ही सोमवार के दिन दो सफेद फूल तोड़कर अपनी जेब में रख लें. इन फूलों को पानी में प्रवाहित कर दें. ध्यान रखें कि ऐसा करते समय किसी से बात न करें. इस एक उपाय से व्यापार में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी. अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो इसमें सफलता प्राप्त होगी.
मेहनत के बाद नहीं मिल रहा परिणाम
अगर आपको खूब मेहनत करने के बाद भी परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं. जीवन में परेशानी और तंग हाली बनी हुई है. बात बात पर गुस्सा आ जाता है. सोमवार के दिन चांदी का एक चौकोर टुकड़ा बाहर जाते समय अपनी जेब में हमेशा रखें. सोमवार के दिन से इस उपाय की शुरुआत करने मात्र से ही आपको अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलना शुरू हो जाएंगे. साथ ही आपकी स्मरण शक्ति और सौभाग्य बढ़ेगा.
पैसों से भरी रहेगी जेब
अगर आप आर्थिक तंगी या कर्ज की वजह से परेशान हैं. जीवन में भौतिक सुख नहीं मिल पा रहे हैं तो परेशान न हो. साल के पहले दिन यानी सोमवार सुबह स्नान के बाद घर के पास शिव मंदिर में जाये. यहां शिवलिंग पर गंगाजल से महादेव का अभिषेक करें. साथ ही भगवान से हाथ जोड़कर उनके मंत्रों का जाप करें. कम से कम 108 बार जप करने के बाद महादेव के सामने अपनी मनोकामना रखें. नियमित रूप से ऐसा करने धन धान्य की प्राप्ति होगी. जीवन में हर सुख प्राप्त होगा. जेब से लेकर तिजोरी तक पैसों से भरी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
नये साल पर शुभ संयोग में करेंगे ये उपाय तो पूरी साल बनी रहेगी महादेव की कृपा, धन धान्य से भरा रहेगा जीवन