Vastu Tips For Sleeping: जिस प्रकार ज्योतिष से व्यक्ति की कुंडली देखी जाती है. ठीक उसी तरह घर में वास्तु शास्त्र काम करता है. इसके विपरीत सोने उठने या बैठने से भी वास्तु दोष प्रकट होता है, जो व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और आर्थिंक स्थिति को प्रभावित करता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको वास्तु का खास ध्यान रखना चाहिए. अगर आप सोते समय सिरहाने या पैरों के आसपास कुछ रखते हैं तो यह वास्तु दोष प्रकट करता है. यह आपकी स्थिति को खराब कर सकता है. 

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, सोते समय आपके आस-पास रखी चीजें नींद में बाधा उत्पन्न करती हैं. यह आपके नकारात्मकता फैलाती हैं. इससे बचने के लिए सोते समय ध्यान रखें कि आपके आस-पास का वातावरण शांत हो. साथ ही हल्की रोशनी जरूर रखें, जिससे किसी भी तरह का दुष्प्रभाव न पड़े. इसके साथ ही अपने आसपास भूलकर भी ये चीजें न रखें. आइए जानते हैं...

सिरहाने पर न रखें इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस 

वास्तु के अनुसार, आप जिस भी जगह पर सोते हैं. वहां सिराहने पर भूलकर भी कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम न रखें. जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट या फिर कोई गैजेट. ये विद्युत चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित करते हैं, जो आपकी नींद के पैटर्न को बाधित कर देते हैं. साथ ही मेंटल हेल्थ के साथ ही फिजिकल हेल्थ को भी प्रभावित करते हैं. 

पैसे या पैसों से भरा पर्स न रखें

कुछ लोग बैड पर सोने जाते हैं तो अपनी जेब में रखें पैसे या पर्स निकालकर अपने सिराहने पर रख देते हैं. ऐसा करना आपके जीवन में समस्याओं को उत्पन्न कर सकता है. इससे वास्तु दोष प्रकट होता है. इसकी वजह पैसों को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. सोने के स्थान पर इन चीजों को रखने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है. इससे आपके जीवन में आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं और धन हानि हो सकती है. 

किताबें या कागजात सिरहाने पर न रखें 

कुछ लोग अक्सर रात को पढ़ते समय अपनी किताब, अखबार या दस्तावेज को सिराहने रखकर सो जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना वास्तु दोष को प्रकट करता है. यह आपकी नींद में बाधा उत्पन्न करता है. बौद्धिक विकास में बाधा लाता है.

सिराहने पर न रखें नुकीली चीजें

वास्तु के अनुसार, आप जब भी सोने जाते हैं तो सिराहने से कैंची, चाकू या अन्य कोई नुकीली चीजों को वहां से हटा दें. इनसे नेगेटिव एनर्जी आती है, जो आपके तनाव को बढ़ सकती हैं. ये चीजें प्रतीकात्मक रूप से आपके जीवन में संभावित संघर्षों या बाधाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. यह नुकीली वस्तुओं की उपस्थिति बेचैनी की भावना पैदा करती हैं. 

टूटी हुई चीजें न रखें पास

वास्तु के अनुसार, बेडरूम में टूटना हुआ सामान नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष लगता है और दरिद्रता आती है. यह घर में समग्र ऊर्जा प्रवाह को प्रभावित करती है. यह ऊर्जा आपके सोने के स्थान में नकारात्मकता या असुविधा की भावना पैदा कर सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Url Title
neveer keep these things near you while sleeping at night you will be surrounded by problems
Short Title
रात को सोते समय भूलकर भी पास न रखें ये चीजें, परेशानियों से घिर जाएंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips While Sleeping
Date updated
Date published
Home Title

रात को सोते समय भूलकर भी पास न रखें ये चीजें, परेशानियों से घिर जाएंगे आप

Word Count
530
Author Type
Author